Interstate Liquor Smuggler Arrested: दिल्ली विधानसभा चुनाव के प्रचार का दौर अब थम चुका है और अब 5 फरवरी को सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के लिए एक ही चरण में मतदान किये जायेंगे. जिसके लिए दिल्ली पुलिस ने पहले से ही कमर कस रखी है और सभी जिलों की पुलिस आदर्श आचार संहिता का पालन करते कानून-व्यवस्था बनाये रखने के साथ अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है. 

खास तौर अवैध शराब तस्करों पर इस दौरान पैनी निगाह रखी जा रही है. जिसके परिणामस्वरूप दक्षिणी जिला पुलिस ने दो मामलों में अवैध शराब की बड़ी खेप को पकड़ने के साथ एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में कमायाबी पाई है. इन मामलों में पुलिस ने कुल 6980 क्वार्टर अवैध शराब बरामद किए हैं.

डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि, दक्षिण जिला पुलिस ने सुरक्षित और पारदर्शी चुनावी माहौल सुनिश्चित करने के अपने प्रयासों को काफी तेज कर दिया है. किसी भी व्यवधान या अवैध गतिविधियों की रोकथाम पर जोर देते हुए, संगठित और सड़क अपराध दोनों से निपटने के लिए सक्रिय कदम उठाए जा रहे हैं. इलाके में टीम की विजिबलिटी बढाते हुए “रोको-टोको” अभियान के तहत संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है. 

धर-पकड़ के लिए प्रयासरत हैं पुलिसखास तौर पर जिले में अवैध शराब के कारोबारियों पर लगाम लगाने के निर्देश जिला के सभी थानों के पुलिस टीम को दी गयी है. जिसके लिए टीम सूत्रों को सक्रिय कर लगातार उनके बारे में जानकारियों को विकसित कर उनकी धर-पकड़ के लिए प्रयासरत है. इसके परिणामस्वरूप फतेहपुरबेरी थाना और एएटीएस कि टीमों ने शराब की खेप को पकड़ने के साथ एक अंतरराज्यीय शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. 

4000 क्वार्टर बॉटल अवैध शराब  पकड़ीफतेहपुर बेरी थाना क्षेत्र से अवैध शराब के एक अन्तर्राज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. जिसके कब्जे से पुलिस ने 4000 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की है. इस मामले में गिरफ्तार आरोपी की पहचान बंटी के रूप में हुई है. वह मूल रूप से यूपी के लखीमपुर खीरी का रहने वाला है और दिल्ली में मंडी गांव में रहता है. पुलिस ने उसके पास से 80 कार्टन शराब बरामद की है, जिसमें 4000 क्वार्टर शराब शामिल है. आरोपी बंटी के खिलाफ पहले भी चार मामले दर्ज किए हैं.

नेबसराय में एएटीएस ने पकड़ी शराबएएटीएस पुलिस ने सूत्रों से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए ट्रैप लगा कर एक कार सवार अवैध शराब के तस्कर को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह बच निकलने में कामयाब हो गया. हालांकि पुलिज़ ने गाड़ी की जब्त कर लिया और उसकी गाड़ी से 2980 क्वार्टर अवैध शराब की बोतलें बरामद की. जिसे हरियाणा से तस्करी कर लाया गया था. इस मामले में नेबसराय थाने में मामला दर्ज किया गया है. 

ये भी पढ़ें: Delhi Election 2025: दिल्ली में प्रचार खत्म, 5 फरवरी को वोटिंग, एग्जिट पोल पर EC ने जारी की ये गाइडलाइंस