Delhi News: राजधानी के दक्षिण दिल्ली इलाके में पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 10 बांग्लादेशियों को पकड़ा है तो वहीं पूर्वी दिल्ली में 11 बांग्लादेशियों को दबोचा गया है. इन दोनों डिस्ट्रिक्ट में 10 से ज्यादा लोगों के डाक्यूमेंट्स को वेरीफाई भी किया जा रहा है. इस बीच बुधवार (12 मार्च) को दिल्ली सरकार में मंत्री कपिल मिश्रा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई इसको लेकर फिलहाल जानकारी सामने नहीं आई है.

अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी के खिलाफ ड्राइव में मंगलवार (11 मार्च) को नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट में दो और आउटर डिस्ट्रिक्ट ने भी तीन बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस की तरफ से कहा गया कि दिल्ली पुलिस ने साउथ ईस्ट और साउथ दिल्ली से एक ऑपरेशन के दौरान 12 से ज्यादा बांग्लादेशियों को गिरफ्तार किया है. ये बांग्लादेशी अवैध तरीके से भारत में घुसे थे. इनके पास से कई दस्तावेज बरामद हुए हैं. ऑपरेशन अभी भी जारी है.

कानून व्यवस्था पर अमित शाह ने की थी मीटिंगबता दें कि शुक्रवार (28 फरवरी) को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली की कानून-व्यवस्था को लेकर महत्वपूर्ण बैठक की थी. इस मीटिंग में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, दिल्ली के गृह मंत्री आशीष सूद, दिल्ली पुलिस आयुक्त और सरकार के तमाम वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए थे. बैठक में अवैध बांग्लादेशियों के खिलाफ एक्शन की बात कही गई थी.

घुसपैठियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के दिए थे निर्देशइस मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को देश में घुसने, उनके दस्तावेज बनवाने और उन्हें यहां रहने की सुविधा देने वाले पूरे नेटवर्क के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. अवैध घुसपैठियों का मुद्दा राष्ट्रीय सुरक्षा से भी जुड़ा है और इससे सख्ती से निपटा जाना चाहिए और उनकी पहचान कर उन्हें निर्वासित किया जाना चाहिए. लगातार खराब प्रदर्शन करने वाले थानों और सब-डिवीजनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए.

 

ये भी पढ़ें

दिल्ली में डेटिंग ऐप के जरिए ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ 4 गिरफ्तार, ऐसे बनाते थे शिकार