Delhi News: राजधानी दिल्ली का मशहूर कारोबारी हब चांदनी चौक, जहां दिल्ली ही नहीं बल्कि दिल्ली के बाहरी राज्यों से भी लोग विभिन्न प्रकार की खरीदारी के लिए पहुंचते हैं. नतीजन यहां पर अक्सर ही जाम की स्थिति बनी रहती है और लोगों को गाड़यों को पार्क करने में खासी परेशानियों का सामना करना पड़ता है, लेकिन अब जल्दी ही चांदनी चौक जाम मुक्त हो जाएगा और यहां की सबसे बड़ी पार्किंग की समस्या का भी समाधान हो जाएगा.


दरअसल, दिल्ली नगर निगम चांदनी चौक के गांधी मैदान में मल्टी लेवल पार्किंग बिल्डिंग बना रही है. पब्लिक प्राईवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल के तहत बनाये जा रहे इस मल्टी लेवल पार्किंग में 2300 कारों को पार्क करने की सुविधा होगी. अगले एक महीने में इसके पूरा हो जाने की संभावना जताई जा रही है. जिसका जायजा लेने के लिए MCD की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय चांदनी चौक स्थित गया गांधी मैदान में पहुंची. इस दौरान क्षेत्रीय विधायक प्रह्लाद सिंह साहनी, क्षेत्रीय पार्षद पुनरदीप साहनी और डीसी कुमार अभिषेक समेत नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे.


पार्किंग बनने से कम लगेगा जाम


परियोजना का निरीक्षण करने पहुंची मेयर को अधिकारियों ने निर्माणाधीन मल्टी लेवल पार्किंग की कार्य योजना, निर्माण और परिसर में विकसित की जा रही सुविधाओं की जानकारी दी. मेयर ने परियोजना से जुड़ी विभिन्न पहलुओं का बारीकी से निरीक्षण किया और अधिकारियों को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निगम की इस परियोजना से क्षेत्र में न सिर्फ पार्किंग की समस्या का समाधान होगा, बल्कि यहां का यातायात भी सुगम होगा.


सड़क पर खड़ी रहती हैं गाड़ियां


इस मौके पर मेयर ने बताया कि निगम की ओर से शहर के अन्य हिस्सों में भी अधिक से अधिक पार्किंग सुविधाएं विकसित करने का प्रयास किया जा रहा है. आने वाले समय में अन्य स्थानों पर भी निर्माणाधीन पार्किंग परियोजनाओं को नागरिकों को समर्पित किया जाएगा. बता दें कि, वर्तमान में पार्किंग की बेहतर सुविधा उपलब्ध नहीं होने से चांदनी चौक में गाड़ियां सड़क पर खड़ी रहती हैं, जिसके चलते दिल्ली समेत दूसरे शहरों से आने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.



यह भी पढ़ें: Delhi Ordinance Bill: 'ये तो अराजकता है' दिल्ली सेवा बिल पर सौरभ भारद्वाज बोले- 'किस बात के विश्वगुरु, आपको...'