Pandav Nagar Murder Case: दिल्ली के पांडव नगर इलाके में अपने बेटे के साथ मिलकर अपने पति अंजन दास (Anjan Das) की हत्या की आरोपी पत्नी पूनम का बयान सामने आया है. कैमरे पर आरोपी महिला ने अपने पति अंजन दास की हत्या करने का कारण बताते हुए कहा कि उसका पति उसके बच्चों के साथ गलत करता था और उसके बच्चों पर गलत नीयत रखता था, इसलिए उसने उसने ऐसा किया. इतना ही नहीं, महिला ने कहा कि उसने नहीं बल्कि उसके बेटे ने चाकू मारा.


पुलिस ने किया हत्या का खुलासा





30 मई को की गई इस हत्या का पुलिस ने खुलासा किया.  पुलिस ने बताया कि मां और बेटे ने मिलकर मृतक अंजन दास के शव के 10 टुकड़े किए थे. इसके बाद शव के टुकड़ों को एक फ्रिज में रखा गया. 5 जून को अंजन दास के शव के टुकड़े पूर्वी दिल्ली के कल्याणपुरी में रामलीला मैदान में एक बैग के अंदर मिले थे. पूनम और उसके बेटे दीपक ने एक-एक करके पूर्वी दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर इन टुकड़ों को तीन-चार दिनों में ठिकाने लगाया और खोपड़ी दफन कर दी. पुलिस के मुताबिक, दोनों ने पूछताछ के दौरान बताया कि उन्हें शक था कि दास की उसकी सौतेली बेटी और सौतेले बेटे की पत्नी पर बुरी नजर थी.






पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज किया मामला


पुलिस ने बताया कि उसके शव के टुकड़े रखने के लिए इस्तेमाल किए गए फ्रिज को जब्त कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि दास के शव के टुकड़े मिलने के बाद भारतीय दंड संहिता की धारा 302 (हत्या) और 201 (सबूत छिपाने तथा झूठी सूचना देने) के तहत पांडव नगर पुलिस थाने में एक मामला दर्ज किया गया है. उल्लेखनीय है कि पुलिस ने दिल्ली के महरौली में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की गला घोटकर हत्या करने तथा उसके शव के 35 टुकड़े करके उसे करीब तीन हफ्तों तक 300 लीटर के फ्रिज में रखने के आरोप में 28 वर्षीय आफताब पूनावाला को 12 नवंबर को गिरफ्तार किया था.


यह भी पढ़ें: Bomb Threat: दिल्ली के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी, मौके पर पहुंचा बम निरोधक दस्ता