Delhi News: आजकल पढ़ाई ऑनलाइन होने लगी है. इसकी शुरुआत छोटे स्तर से हुई थी, लेकिन अब इसका पैमाना बड़ा हो चुका है. इसे एक स्तर और ऊपर ले जाते हुए दिल्ली सरकार ने पिछले साल एक ऑनलाइन, दिल्ली मॉडल वर्चुअल स्कूल (डीएमवीएस) की शुरुआत की थी. जिसमें 'कहीं भी रहना, कभी भी सीखना और कभी भी परीक्षा' की अवधारणा के तहत 9वीं कक्षा से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई की शुरुआत की गई थी. यह वर्चुअल स्कूल, दिल्ली ऑफ स्कूल एजुकेशन से मान्यता प्राप्त है और स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस के तहत चलेगा.


तीन चरणों में होगा एडमिशन


इस स्कूल में एकेडमिक ईयर 2023-24 के 11वीं कक्षा में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और छात्र इसमें एडमिशन के लिए 15 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं. इसमें आवेदन देने के लिए देश की किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10 वीं पास होना आवश्यक है. साथ ही आवेदक की उम्र 15 से 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए. इस ऑनलाइन स्कूल में तीन चरणों मे दाखिला मिल पायेगा. इसके लिए छात्र को सबसे पहले ऑनलाइन एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा. जिसके बाद डॉक्युमेंट्स की जांच की जाएगी और फिर आवेदकों की संख्या के आधार पर ऑनलाइन प्रोक्टर्ड एग्जाम लिया जाएगा और अंत में डॉक्युमेंट्स के वेरिफिकेशन के बाद एडमिशन होगा.


देश में कहीं से भी छात्र कर सकते हैं पढ़ाई


बता दें कि, यह वर्चुअल स्कूल बिना बिल्डिंग के होगा, लेकिन इसमें नियमित पढ़ाई और परीक्षाएं होंगी. देश मे कहीं से भी, कोई भी छात्र इस स्कूल में एडमिशन  लेकर पढ़ाई कर सकता है. इसमें छात्रों को लाइव क्लासेज, रिकॉर्डेड सेशन, असाइनमेंट असेसमेंट, विडियो, ट्यूटोरियल और मार्गदर्शन के लिए व्यक्तिगत सेशन के जरिए छात्रों को पढ़ाया जाएगा. इस स्कूल के माध्यम से नीट और जेईई जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की भी तैयारी कार्रवाई जाती है.


ये भी पढ़ें:- सत्यपाल मलिक का वायरल वीडियो शेयर कर AAP ने साधा BJP पर निशाना, कहा- 'कथनी और करनी का फर्क साफ'