Delhi News: दिल्ली के निजी स्कूलों में अपने बच्चों के एडमिशन की चाह रखने वाले अभिभावकों के लिए जरूरी जानकारी. निजी स्कूलों में एकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए नर्सरी कक्षा में एडमिशन के लिए नोटिफिकेशन जारी होने के बाद गुरुवार से आवेदन फॉर्म मिलने लगे हैं. अगर आप भी बच्चों का नर्सरी में एडमिशन करवाना चाहते हैं तो स्कूलों में 23 नवंबर से एप्लिकेशन फॉर्म हासिल कर सकते हैं. कुछ स्कूलों में एडमिशन फॉर्म ऑफलाइन तो कुछ स्कूलों में ऑनलाइन माध्यम से भरे जा रहे हैं. एडमिशन के लिए इस बार भी दूरी को सबसे अहम मानक बनाया गया है. घर से स्कूल की दूरी जितनी कम होगी, एडमिशन की संभावना उतनी ज्यादा होगी.


एडमिशन के लिए अहम मानक


एक से तीन किलोमीटर  के बीच स्कूल से घर की दूरी होने पर स्कूल द्वारा 70 से 50 अंक दिए जाएंगे. वहीं, कई स्कूलों में सिब्लिंग के भी 10 अंक दिए जा रहे हैं. जबकि कुछ स्कूलों में सिंगल गर्ल चाईल्ड को प्राथमिकता देते हुए 10 अंक दिए जा रहे हैं. सबसे अहम मानक दूरी ही होगी. घर से स्कूल जितना नजदीक होगा एडमिशन की संभावना उतनी ज्यादा होगी. इसके लिए स्कूल प्रशासन गूगल मैप से दूरी का पता करेगा और इसी आधार पर अंक दिए जाएंगे.


29 दिसंबर को जारी होगी एडमिशन की पहली लिस्ट


शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी सर्कुलर के मुताबिक स्कूलों ने पड़ोसी, भाई-बहन, पहला बच्चा, जुड़वा लड़कियां, स्टाफ वार्ड के बच्चे सहित कई दूसरे मानदंडों को शामिल किया है. इसमें सबसे ज्यादा अंक नेबरहुड को मिलेंगे. निदेशालय ने दिल्ली के सभी स्कूलों को सोमवार तक नर्सरी एडमिशन के मानदंड अपलोड करने का निर्देश दिया था. जिनमें से मंगलवार शाम तक केवल 808 स्कूलों ने ही एडमिशन मानदंड अपलोड किए जबकि 923 स्कूलों ने मानदंड जारी नहीं किया था. शिक्षा निदेशालय ने सभी स्कूलों को निर्देश दिया है कि आवेदन करने वाले छात्रों की लिस्ट 29 दिसम्बर तक जारी करनी होगी और पांच जनवरी तक बच्चों के नंबर अपलोड करने होंगे. वहीं, 29 जनवरी को चयनित छात्रों की दूसरी लिस्ट रिलीज होगी.


Kapil Mishra ने की Rahul Gandhi की मणिशंकर अय्यर से तुलना, कहा- 'कांग्रेस राजनीति को गंदा करने का कर रही है पाप'