Delhi News: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने एक बार फिर कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी पर हमला बोला है. उन्होंने कांग्रेस नेता मणि शंकर अय्यर से राहुल गांधी की तुलना करते हुए कहा कि वो भी अब उनके जैसे ही हो गए हैं. उन्हीं की तरह बयान देने लगे हैं. 


कपिल मिश्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने भारतीय राजनीति की मर्यादाओं को बेशर्मी से तोड़ने वाला काम किया है. राहुल गांधी की फ्रस्ट्रेशन ये बताती है कि गांधी परिवार भ्रष्टाचार की जांच में फंस चुका है. जो काम मणि शंकर अय्यर कहते थे वो काम अब राहुल खुद करने लगे हैं. यही वजह है कि राहुल गांधी खुद का राजनीतिक ट्रैक रिकॉर्ड देखेंगे तो उसको यही लगेगा कि वो पीएम मोदी के लिए जिस पनौती शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं उसे अपने माथे पर ही टैटू की तरह लगवा लें. 



तब भी नहीं हुआ पनौती का इस्तेमाल जब...


दिल्ली बीजेपी उपाध्यक्ष का आरोप है कि राहुल गांधी ने देश ने प्रधानमंत्री के लिए ऐसी भाषा का इस्तेमाल तब भी नहीं किया जब आजाद होते ही जम्मू कश्मीर का एक हिस्सा पाकिस्तान को चला गया. तब भी PM को पनौती नहीं कहा गया, जब चीन ने 1962 में भारत को हरा दिया अक्साई चीन पर कब्जा जमा लिया. जब लोकतंत्रवादी खत्म कर इंदिरा जी ने आपातकाल लगा दिया, उस सयम भी पीएम पर ये आरोप नहीं लगाया गया. जब आतंक अपने चरम पर पहुंच गया, तब भी कांग्रेस या किसी अन्य पीएम के लिए इन शब्दों का इस्तेमाल नहीं हुआ. लिट्टे की समस्या उत्पन्न हुई और शाहबानों का मामला सामने आया, तब भी किसी ने पीएम के लिए पनौती शब्द का प्रयोग नहीं किया. 


राहुल फ्रस्टेशन में न करें ऐसा काम


उन्होंने कहा कि कांग्रेस मरते मरते भी राजनीति को गंदा करने का पाप कर रही हैं. राहुल गांधी जी आप अपने फ्रस्टेशन में ऐसा काम नहीं करें. भारतीय राजनीति की मर्यादाओं को तार-तार न करें. उनका खुद का ट्रैक रिकॉर्ड बहुत खराब है. वो अपनी निराशा की राजनीतिक मर्यादाओं को न तोड़ें. 


Delhi बीजेपी नेता का आरोप, AAP सरकार ने विकास के बदले केंद्र, LG सहित अफसरों के खिलाफ खोला मोर्चा