Delhi Nursery Admission 2024 Schedule: दिल्ली में निजी स्कूलों में नर्सरी, केजी और कक्षा-1 में सामान्य श्रेणी के छात्रों के दाखिले के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 23 नवंबर से शुरू होगी. शिक्षा निदेशालय की अधिसूचना में यह जानकारी दी गई. इसमें कहा गया है कि दाखिला फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है और दाखिले की पहली सूची अगले साल 12 जनवरी को जारी की जाएगी. आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) और वंचित समूह (DG) के छात्रों और दिव्यांग बच्चों के लिए निजी स्कूलों में कुल सीटों का 25 प्रतिशत आरक्षित है, उनके लिए अलग से सूची जारी की जाएगी.

Continues below advertisement

अधिसूचना के अनुसार, प्री-स्कूल (नर्सरी), प्री-प्राइमरी (केजी) और कक्षा-1 में दाखिले के लिए 31 मार्च को न्यूनतम आयु क्रमशः तीन वर्ष, चार वर्ष और पांच वर्ष होनी चाहिए. इसके मुताबिक, प्री-स्कूल, प्री-प्राइमरी और कक्षा-1 को प्रवेश स्तर की कक्षाओं के रूप में वर्गीकृत किया गया है और दाखिले के लिए ऊपरी आयु सीमा क्रमशः चार वर्ष से कम, पांच वर्ष से कम और छह वर्ष से कम है.

कितना लगेगा रजिस्ट्रेशन फीस?

Continues below advertisement

अधिसूचना में कहा गया है, "इन कक्षाओं के लिए न्यूनतम और ऊपरी आयु सीमा में स्कूल के प्रमुख के स्तर पर दाखिले के लिए आयु सीमा में 30 दिनों तक की छूट दी जा सकती है." वहीं दिल्ली नर्सरी, केजी और कक्षा 1 दाखिले के लिए स्कूलों की ओर से लिए जाने वाली रजिस्ट्रेशन की फीस निर्धारित कर दी गई है. शिक्षा निदेशालय की अधिसूचना के मुताबिक निजी स्कूल अधिकतम 25 रुपये ही रजिस्ट्रेशन फीस के तौर पर ले सकेंगे.

नर्सरी के लिए 31 मार्च तक उम्र 4 साल निर्धारित

इसके अलावा अधिसूचना के मुताबिक दिल्ली के स्कूलों में प्री-स्कूल (नर्सरी) कक्षा में दाखिले के लिए स्टूडेंट की आयु 31 मार्च 2024 को 4 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसी प्रकार, प्री-प्राइमरी क्लास के लिए आयु सीमा 5 साल और कक्षा 1 में प्रवेश के लिए अधिकतम आयु सीमा 6 साल निर्धारित की गई है.

ये भी पढ़ें- Durga puja 2023: नवरात्रि की तैयारियों पर सौरभ भारद्वाज बोले- 'मां दुर्गा की पूजा से लेकर विसर्जन तक की पुख्ता तैयारी, नहीं होने देंगे कोई परेशानी'