Delhi: दिल्ली के प्राइवेट स्कूलों में एकेडमिक ईयर 2024-25 के लिए नर्सरी से पहली कक्षा में बच्चों के एडमिशन की चाह रखने वाले अभिभावकों के लिए जरूरी खबर है. सभी प्राइवेट स्कूलों ने शुक्रवार को सामान्य सीटों पर एडमिशन के लिए चुने गए छात्रों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. अब चयनित बच्चों के अभिभावक उसका एडमिशन करवा सकेंगे. इसके अलावा स्कूलों की ओर से वेटिंग लिस्ट भी जारी की जाएगी.


अभिभावक इन लिस्ट को स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट और नोटिस बोर्ड पर देख सकते हैं. वहीं, चयनित बच्चों के अभिभावक को मैसेज के माध्यम से भी चयन की सूचना दी जाएगी. अभिभावक 22 जनवरी तक बच्चों का एडमिशन करवा सकेंगे. वहीं, 29 जनवरी को एडमिशन के लिए दूसरी लिस्ट जारी की जाएगी.


काउंसलर करेंगे एडमिशन प्रोसेस में अभिभावकों की मदद


रोहिणी स्थित माउंट आबू पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य ज्योति अरोड़ा ने बताया कि एडमिशन प्रोसेस में मदद के लिए काउंसलर तैनात किए जाएंगे. नर्सरी कक्षा की सामान्य वर्ग की 120 सीटों के लिए आज शुक्रवार को एडमिशन लिस्ट जारी हो रही है. वहीं पटपड़गंज के आईपी एक्सटेंशन स्थित नेशनल विक्टर पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ. वीना मिश्रा ने बताया कि उनके यहां एडमिशन लिस्ट के साथ दो वेट लिस्ट (प्रतीक्षा सूची) भी जारी किए जाएंगे.


ये हैं एडमिशन प्रोसेस


● 13 से 22 जनवरी के बीच अभिभावकों की लिस्ट संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.


● 29 जनवरी को जारी होगी दूसरी एडमिशन लिस्ट.


● 31 जनवरी से 6 फरवरी के बीच अभिभावकों की लिस्ट संबंधी समस्याओं का समाधान किया जाएगा.


● 8 मार्च को नर्सरी कक्षा में एडमिशन का प्रोसेस समाप्त हो जाएगा.


इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत


■ माता-पिता/अभिभावक के नाम पर जारी राशन कार्ड या स्मार्ट कार्ड (जिसमे बच्चे का नाम भी होना अनिवार्य है).


■ बच्चे या माता-पिता का मूल निवास प्रमाणपत्र.


■ माता-पिता में से किसी एक का वोटर आई कार्ड.


■ बच्चे या माता-पिता के नाम पर बिजली/टेलीफोन/पानी का बिल या पासपोर्ट.


■ माता-पिता में से किसी एक का आधार कार्ड यूआईडी कार्ड.


■ बच्चे और माता की पासपोर्ट साइज फोटो.


■ बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और टीकाकरण प्रमाणपत्र.


पास के स्कूल में ही करवाएं एडमिशन


वसुंधरा एन्क्लेव स्थित एवरग्रीन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य प्रियंका गुलाटी ने कहा की अभिभावकों से अनुरोध है कि वह घर के नजदीकी स्कूल में ही एडमिशन जरूर सुनिश्चित करें. सूची तैयार करने के लिए एडमिशन के लिए तय किये गए मानदंड के आधार पर जो अंक दिए गए हैं, उससे जुड़े दस्तावेज की जांच होगी. इसके बाद ही एडमिशन दिया जाएगा.


दो दिन तक चलेगा पहली लिस्ट के छात्रों का एडमिशन


शिवाजी पार्क स्थित लिटिल पतावर्स पश्स्तिक स्कूल के प्रबंध निदेशक रहित दुआ पटेल ने बताया कि पहली सूची के दाखिले दो दिन तक चलेंगे. इसके बाद प्रतीक्षा सूची को प्राथमिकता दी जाएगी. मयूर विहार फेज-3 स्थित विद्या बाल भवन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ. सतवीर शर्मा ने कहा कि 90 उम्मीदवारों को लेकर दाखिला सूची जारी की जाएगी. अभिभावकों को कोन और एसएमएस करके भी सूचित किया जाएगा.


पहली लिस्ट में नाम न होने पर न हों निराश


विकासपुरी स्थित ममता मॉर्डन सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रधानाचार्य पल्लवी शर्मा ने बताया कि समाधान के लिए एडमिशन काउंटर बनाया है. अगर किसी बच्चे का पहली लिस्ट में नाम नहीं आता है तो वह प्रतीक्षा सूची के एडमिशन का इंतजार करें. जरूरी नहीं है कि सभी चयनित उम्मीदवार संबंधित स्कूल में एडमिशन लें. ऐसे में प्रतीक्षा सूची के आधार पर एडमिशन की संभावना बनी रहती है.


एडमिशन से संबंधित परेशानी होने पर यहां कर सकते हैं शिकायत


एडमिशन से जुड़ी प्रक्रिया पर नजर रखने के लिए जिला उप निर्देशक की अध्यक्षता में निगरानी सेल का गठन किया गया है. इसकी जिम्मेदारी एडमिशन सुनिश्चित कराने की है. अगर किसी अभिभावक को एडमिशन के संबंध में कोई परेशानी है तो वह शिक्षा निदेशालय की वेबसाइट www.edudel.nic.in पर शिकायत निवारण और निगरानी प्रणाली के तहत शिकायत कर सकेंगे.


ये भी पढ़ें- Rajya Sabha Election 2024: संजय सिंह, स्वाति मालीवाल और एनडी गुप्ता ने निर्विरोध जीता राज्यसभा चुनाव, मिला सर्टिफिकेट