Delhi News: दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में शोभा यात्रा निकाले जाने के दौरान हुई दो गुटों में हिंसक झड़प के बाद दिल्ली पुलिस और क्राइम ब्रांच मामले की जांच कर रही है. और इस मामले में लगातार आरोपियों की पहचान कर उनकी धड़पकड़ भी की जा रही है.घटना के हैं तीन मुख्य आरोपीपुलिस अब तक इस मामले में 24 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. वहीं इस पूरी घटना को लेकर तीन मुख्य आरोपी बताए जा रहे हैं, जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के मुताबिक मुख्य आरोपी अंसार, सोनू शेख और असलम को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जिसमें सोनू शेख और असलम फायरिंग करते हुए देखे गए थे.
हिरासत में लिया गया एक नाबालिगशनिवार शाम को दो गुटों के बीच यह हिंसा देखने को मिली थी जिसके बाद पुलिस दोनों समुदाय से जो लोग आरोपी पाए जा रहे हैं, उन्हें गिरफ्तार कर रही है इस मामले में पुलिस ने एक ही परिवार के 5 लोगों को भी गिरफ्तार किया है. उत्तर पश्चिम जिले की पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार किए गए कुल 24 आरोपियों में पांच ऐसे पुरुषों को गिरफ्तार किया गया है जो एक ही परिवार से हैं इसमें एक नाबालिग को भी हिरासत में लिया है जो इसी परिवार से है. एक ही परिवार के गिरफ्तार किए गए लोगों में सुकेन(45) , उसका भाई सुरेश(43) , सुकेन के दो बेटे नीरज(19) और सूरज(21), सुकेन का साला सुजीत सरकार(38) शामिल है, इनके अलावा पुलिस ने सुकेन के एक नाबालिग बेटे को भी हिरासत में लिया है.
महिला ने कहा बेकसूर है परिजनगिरफ्तार किए गए पांचों आरोपी एक ही परिवार के हैं और जहांगीरपुरी जी ब्लॉक में रहते हैं. सुकन की पत्नी दुर्गा का कहना है कि उनके पति देवर और बेटों को गिरफ्तार किया गया है जो कि बेकसूर है शोभा यात्रा के दौरान वह लोग रथ पर थे उनके ऊपर पथराव किया गया, जिसमें कि वह लोग घायल हो गए मेरे देवर के सर में चोट लगी बावजूद इसके वह शोभा यात्रा के दौरान हनुमान जी की मूर्ति को बचा कर ले आए. दुबे का कहना है कि उनके पति ने बताया था कि दूसरे समुदाय के लोग जो पहले बहस करने आए थे वहीं से कहासुनी शुरू हुई थी जिसके बाद उन्होंने पथराव करना शुरू कर दिया, दुर्गा का आरोप है कि पहले उन लोगों की तरफ से पथराव किया गया था जिसके बाद उनके पति बेटे और देवर अपनी जान बचाकर वहां से भागे.
पति को किया गया है बेवजह गिरफ्तारदुर्गा का कहना है कि उनके पति छोटी-मोटी नौकरी करते हैं और उनका बेटा बारहवीं कक्षा में पढ़ता है और अभी उसके 12वीं के एग्जाम भी हैं, इसके साथ ही उनका दूसरा बेटा उनके साथ काम में मदद करता है वह दही बेचने का काम करते हैं उन्होंने कहा कि काफी मुश्किल से मेहनत से गुजर बसर करते हैं, ऐसे में एक साजिश के तहत उनके परिवार को पकड़ा गया है. इसके अलावा रुकेंगे भाई सुजीत की पत्नी मीनू का कहना है कि शोभायात्रा के दौरान उनके पति रथ खींच रहे थे और जब वह मस्जिद के पास पहुंचे तो वहां पर लोगों ने कहा कि लाउडस्पीकर बंद करो. जिसके बाद बहस शुरू हो गई फिर उन लोगों ने हाथों में तलवार आदि हथियार निकाल लिए और जुलूस पर हमला कर दिया. उनके पति ने उन्हें बताया था कि वह लोग लगातार हमला कर रहे थे. भगवान की मूर्ति पर भी वह हमला कर रहे थे. जिसे बचाकर उनके पति भाग गए और उनकी तरफ से पथराव भी किया गया. दुर्गा ने कहा की उनके पति को बेवजह गिरफ्तार किया गया है जबकि उन्होंने कुछ भी नहीं किया है. अगर उन्होंने कुछ किया होगा तो उन्होंने अपनी आत्मरक्षा के लिए किया होगा.
यह भी पढ़ें-
Corona Update: दिल्ली में बढ़ते कोरोना मामलों को लेकर केंद्र सरकार ने लिखी चिट्ठी, दी ये सलाह