Delhi News: दिल्ली (Delhi) से लेकर नोएडा तक हर कोई जाम की समस्या से परेशान है. वहीं नोएडा के गोल चक्कर सेक्टर-62 से होकर गाजियाबाद जाने वाले लोग भी सुबह-शाम घंटो जाम में फंसे रहते हैं, लेकिन इन लोगों के लिए अब एक खुशखबरी सामने आ रही है. बता दें कि बहुत ही जल्द सभी को इस जाम से छुटकारा मिलने वाला है. दरअसल नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) और नोएडा ट्रैफिक पुलिस (Noida Traffic Police) सेक्टर-62 के गोल चक्कर को सिग्नल फ्री बनाने के मास्टर प्लान पर काम कर रही है.
गोल चक्कर सेक्टर-62 का सर्वे कर रही है CRRI
बताया जा रहा है कि इस मास्टर प्लान पर सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट की टीम भी काम कर रही है. वहीं नोएडा अथॉरिटी ने डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने की पूरी जिम्मेदारी सीआरआरआई को दी है. वहीं इस प्लान को सफल बनाने के लिए सीआरआरआई के साथ-साथ नोएडा ट्रैफिक पुलिस और नोएडा अथॉरिटी तीन दिन से गोल चक्कर सेक्टर-62 का सर्वे करने में लगी हुई है. बीते बुधवार को इसके लेकर सीआरआरआई ने ट्रैफिक पुलिस और अथॉरिटी की ट्रैफिक सेल के अधिकारियों के साथ एक बैठक भी की थी.
ऑटो बने जाम लगने की वजह
इस बैठक में गोल चक्कर सेक्टर-62 पर लगने वाले जाम के बारे में चर्चा की गई. इस जाम के पीछे की बड़ी वजह रास्ते पर चलने वाले सवाली ऑटो को माना गया है. इसके अलावा बहुत से लोग यहां पैदल भी चलते हैं जो जाम का दूसरा कारण है. इसके साथ ही इस गोल चक्कर से लोग नोएडा शहर में एंट्री करते है. वहीं इंदिरा पुरम में काला पत्थर जाने वाले लोग भी यही से टर्न लेते है. इसलिए सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए ये मास्टर प्लान बनाया जा रहा है.
मास्टर प्लान में लगेंगे इतने करोड़ रुपए
जानकारी के अनुसार अब जल्द ही ये रूट रेड लाइट फ्री कर दिया जाएगा. इसके अलावा जाम को खत्म करने के लिए नोएडा 12-22 से रजनीगंधा चौक तक 5 यू-टर्न बनाए जा रहे हैं. जिनमें से तीन का काम पूरा हो चुका है. जब सभी यू-टर्न बन जाएंगे तो रेड लाइट को भी बंद कर दिया जाएगा. बता दें कि इस प्लान पर करीब 6 करोड़ रुपये की लागत आने वाली है.