Sir Ganga Ram Hospital On World Kidney Day: हर साल 10 मार्च को पूरी दुनिया में ‘वर्ल्ड किडनी डे’ (World Kidney Day) मनाया जाता है और इस दिन को मनाने का मकसद यही है कि किडनी से जुड़ी बीमारियों को लेकर लोगों में ज्यादा से ज्यादा जागरूकता फैलायी जा सके. इसी बीच दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital, Delhi) में आज 6000 से अधिक किडनी ट्रांसप्लांट के मामले पूरे कर लिए गए हैं. जिसमें से 250 ऐसे मरीजों के मामले हैं जिनका खून आसानी से किसी से मेल नहीं खाता, ऐसे लोगों के भी सफल किडनी ट्रांसप्लांट किए गए हैं.


क्या कहना है नेफ्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष का -


सर गंगाराम अस्पताल के नेफ्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ ए के भल्ला ने एबीपी न्यूज को बताया कि करीब 30 फ़ीसदी रोगियों का ब्लड ग्रुप मैच नहीं होने के कारण किडनी ट्रांसप्लांट नहीं हो पाता है लेकिन ऐसे मामलों में भी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट किए गए हैं. अस्पताल के अध्यक्ष डॉक्टर डी एस राणा ने बताया कि हम हर महीने 3000 हेमो-डायलिसिस कर रहे हैं और 120 मरीज पेरिटोनियल पर हैं (डायलिसिस जो घर पर किया जा सकता है).


हर साल किडनी के रोगों से होती हैं इतनी मौतें -  


डॉक्टर डी एस राणा ने कहा कि आंकड़े बताते हैं कि जिनका सही समय पर किडनी ट्रांसप्लांट नहीं हो पाता उनकी किडनी के रोग से मौत हो जाती है. इलाज के अभाव में ऐसी 1.20 मिलियन मौतें दुनिया भर में हो जाती हैं. उन्होंने ये भी कहा कि साल 2040 तक मृत्यु दर में पांचवा सबसे प्रमुख कारण क्रॉनिक किडनी रोग होगा.


जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है -


वर्ल्ड किडनी डे पर डॉक्टरों ने कहा कि विश्व स्तर पर 71 फ़ीसदी तक गैर संचारी रोग मृत्यु का कारण बनते हैं, ऐसे में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किडनी से जुड़ी बीमारियों को लेकर जागरूकता बढ़ाने की जरूरत है. इंडियन सोसायटी ऑफ नेफ्रोलॉजी हर साल इंटरनेशनल सोसायटी ऑफ नेफ्रोलॉजी और इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ किडनी फाउंडेशन के साथ संयुक्त रूप से विश्व किडनी दिवस मनाती है और इस साल वर्ल्ड किडनी डे की थीम 'किडनी हेल्थ फॉर ऑल' रखी गई है.


यह भी पढ़ें:


UP Election Result 2022: योगी आदित्यनाथ और बीजेपी के लिए यूपी चुनाव में जीत के मायने क्या हैं? जानिए एक क्लिक में 


UP Election Result 2022: सीएम Yogi Adityanath के लिए क्यों अहम हैं यूपी चुनाव के नतीजे? जानिए