Delhi: दिल्ली सरकार की ओर से दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में सीवर लाइन बिछाने का काम तेजी से करवाया जा रहा है, दक्षिण दिल्ली के संगम विहार और देवली के बाद दिल्ली के नजफगढ़ और मटियाला क्षेत्र की 84 कॉलोनियों और 27 गांव में 505 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन की आधारशिला रखी गई है, दिल्ली जल मंत्री और जल बोर्ड के अध्यक्ष सत्येंद्र जैन ने इसकी आधारशिला रखी, इस मौके पर स्थानीय विधायक कैलाश गहलोत भी मौजूद रहे.

8 लाख लोगों को होगा फायदास्थानीय विधायक कैलाश से गहलोत ने इस मौके पर नजफगढ़ में 346 किलोमीटर लंबी सीवर लाइन डालने के कार्य का उद्घाटन किया. यह सीवर लाइन नजफगढ़ के मित्राव, कैर, जाफरपुर, काजीपुर, खेरा डाबर, सारंगपुर और दीचाओं समूह के कॉलोनियों के विभिन्न हिस्सों में बिछाई जाएगी. इसके साथ ही मौजूदा समय में नजफगढ़ में लगभग 76 कॉलोनियों और 26 गांव में सीवर लाइन बिछाने का काम किया जा रहा है. इस मौके पर स्थानीय विधायक ने कहा कि इस परियोजना की पूरे होने पर इस इलाके के अंदर और बाहर रहने वाले लगभग 8 लाख लोगों को इसका फायदा मिलेगा.

यमुना को प्रदूषित होने से बचाएंगेइसके साथ ही जल मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि इस परियोजना से यमुना नदी की सफाई में बहुत बड़ा योगदान मिलेगा, उन्होंने कहा कि सीवरेज सिस्टम नहीं होने के चलते यहां के सीवरेज को स्थानीय तालाब, सेप्टिक टैंक या बरसाती जल निकासी आदि में छोड़ा जा रहा है, जिसके चलते नजफगढ़ नाले के जरिए यमुना नदी तक गंदा पानी पहुंचता है, और इसके जरिए यमुना का पानी निरंतर प्रदूषित होता जा रहा है, इसके लिए अब इन इलाकों में सीवर लाइन बिछाई जाएगी, और इन सीवरेज का गंदा पानी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में ट्रीट किया जाएगा, हर घर से सीवर कनेक्शन को जोड़ने से हम यमुना को प्रदूषित होने से बचा पाएंगे.

इसके साथ ही हाल ही में दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी की जल निकासी व्यवस्था को मजबूत करने के अपने निरंतर प्रयासों में बवाना और नरेला निर्वाचन क्षेत्र की 16 अनधिकृत कॉलोनियों में 80 किमी और 10 किमी सीवर लाइनों की आधारशिला रखी गई है,  क्षेत्र के सभी घरों को सीवेज नेटवर्क से जोड़ने के लिए संगम विहार और देवली निर्वाचन क्षेत्र में 71.51 किमी लंबी सीवर लाइन भी बिछाई गई है.

यह भी पढ़ें:

Delhi News: दिल्ली में अगर इन रास्तों से होकर गुजरेंगे तो काफी समय हो सकता है खराब, इस वजह से लग रहा जाम

Delhi School News: अब दिल्ली के सरकारी स्कूलों में होंगे हेल्थ क्लिनिक, जानिए लाखों बच्चों को कैसे मिलेगा इसका फायदा