Delhi University To Borrow Rs 950 Crore From HEFA: दिल्ली यूनिवर्सिटी (Delhi University) इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार से संबंधित तमाम कार्यों के लिए एक बड़ी राशि लोने के रूप में लेने की तैयारी कर रही है. डीयू, हायर एजुकेशन फंडिंग एंजेंसी (Higher Education Funding, HEFA Delhi) से 950 करोड़ रुपए की राशि लेगी. ये राशि तमाम नई बिल्डिंगों के निर्माण से लेकर, पुरानी बिल्डिंगों के रेनोवेशन तक बहुत से कामों में इस्तेमाल होगी. बता दें कि यूनिवर्सिटी ने इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन कोटा लागू करने के लिए सेंटर से 120 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त की है. इसके बाद यूनिवर्सिटी एक बार फिर से लोन लेने की योजना पर काम कर रही है.


इस राशि से होंगे ये काम –


टीओआई की रिपोर्ट के मुताबिक इस राशि का इस्तेमाल कई कामों में किया जाएगा जिनमें मुख्य इस प्रकार हैं.



  • रोशनपुरा और सूरजमल विहार में एकेडमिक ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए डीयू ने बहुत समय से जमीन खरीद कर रखी है.

  • फैकल्टी ऑफ टेक्नोलॉजी के लिए नई बिल्डिंग का निर्माण होगा.

  • दाका कॉम्प्लेक्स में नए गर्ल्स हॉस्टल का निर्माण होगा.

  • सेंट्रल रिफरेंस लाइब्रेरी को बड़ा किया जाएगा.

  • ग्वायर छात्रावास का रेनोवेशन होगा.

  • आर्ट्स फैकल्टी बिल्डिंग, जुबली हॉस्टर बिल्डिंग, कनवोकेशन हॉल, टैगोर हॉल और शंकर लाल हॉल का रेनोवेशन होगा.

  • साउथ कैम्पस की बहुत सी बिल्डिंगों को भी रेनोवेशन होगा.


टीचर्स को इस बात की है चिंता –


एक तरफ जहां यूनिवर्सिटी लोने लेने की तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी तरफ टीचर्स को चिंता है कि इससे स्टूडेंट्स पर आर्थिक दबाव न बढ़ जाए. डीयू पहले ही यूनिवर्सिटी डेवलेपमेंट फीस को 300 रुपए बढ़ा चुका है.


इसके अलावा भी कई मदों में फीस बढ़ायी गई है. जैसे यूनिवर्सिटी फैसिलिटी चार्जेस, ईडब्ल्यूएस सपोर्टिंग यूनिवर्सिटी फंड वगैरह. 18 अगस्त को होने वाली यूनिवर्सिटी काउंसिल की मीटिंग में ये प्रस्ताव रखा जाएगा. उसके बाद ही इस मुद्दे पर कोई अंतिम फैसला आ पाएगा.


यह भी पढ़ें:


UP Board Compartment Exam 2022: इस तारीख से शुरू हो सकती हैं यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाएं, जानिए ताजा अपडेट 


Delhi Job Alert: डीएसएसएसबी में निकली बंपर भर्तियों के लिए आवेदन के बचे हैं इतने दिन, इस वेबसाइट से करें अप्लाई 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI