Special Voter Enrolment Drive in Delhi: दिल्ली में वोटरो के रजिस्ट्रेशन के लिए मेगा नामांकन अभियान का आयोजन होने जा रहा है. इस मेगा रजिस्ट्रेशन कैंप का आयोजन 27 और 28 नवंबर को दिल्ली के सभी मतदान केंद्र पर होगा. इस कैंप के मदद से दिल्ली के निवासी मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं. दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी  डॉ रणबीर स‍िंह ने मतदाता सूची  के विशेष सारांश संशोधन (2022) के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त इन पर्यवेक्षकों से मुलाकात भी की.


13,820 मतदान केंद्रों पर लगेगा मेगा कैंप


दिल्ली के सीईओ रणबीर सिंह ने बताया कि दिल्ली के सभी 13,820 मतदान केंद्रों पर दो दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा. “मैं दिल्ली के निवासियों, विशेषकर युवाओं से अनुरोध करता हूं कि वे अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज कराएं.  पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन भी किया जा सकता है, जो बहुत आसान है और मतदाता पहचान पत्र उनके घरों पर पहुंचा दिया जाएगा.  फिर भी, जो लोग ऑनलाइन प्रक्रिया से असहज हैं,  उनके लिए हम 27-28 नवंबर को सभी मतदान केंद्रों पर विशेष शिविर आयोजित करेंगे. लोग 'वोटर हेल्पलाइन ऐप' डाउनलोड करके, या www.nvsp.in पर जाकर, या आने वाले कैंपों में जाकर दिल्ली सीईओ कार्यालय में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं.


दिल्ली में है 14 लाख से अधिक पंजीकृत मतदाता


मतदाता सूची के मसौदे के अनुसार, दिल्ली में 14,795,549 पंजीकृत मतदाता हैं, जिनमें से 8,088,031 पुरुष हैं, 6,706,570 महिला और 948 थर्ड जेंडर. 15 जनवरी, 2021 तक दिल्ली की अंतिम मतदाता सूची में मतदाताओं की कुल संख्या 14,898,069 थी. विशेष सारांश संशोधन महत्वपूर्ण है क्योंकि अगले साल अप्रैल में दिल्ली में नगरपालिका चुनाव होने जा रहे हैं. अंतिम मतदाता सूची 5 जनवरी, 2022 को प्रकाशित की जाएगी.


यह भी पढ़ें:


Dengue in Delhi: दिल्ली में डेंगू ने मचाया आतंक, हर हफ्ते बढ़ती जा रही है रफ्तार, अब तक सामने आ चुके हैं 5277 मामले


Bihar Bus Fare Hike: बिहार में बसों के किराए में होगी बढ़ोतरी, परिवहन विभाग ने लगाई मुहर, जानें यात्री किराए की नई दरें