Women Commission Sent Notice to MCD And Delhi Police For Bhajanpura School Case: दिल्ली (Delhi) के भजनपुरा इलाके (Bhajanpura Delhi) में एमसीडी स्कूल (MCD School Delhi) में पढ़ने वाली 8 साल की दो छात्राओं के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. इसमें दिल्ली महिला आयोग (Delhi Women Commission) का कहना है कि भजनपुरा स्थिति पूर्वी दिल्ली नगर निगम (Municipal Corporation Delhi School) के एक एमसीडी स्कूल की चौथी कक्षा में अचानक एक व्यक्ति घुस गया और उसने छात्राओं के सामने बेहद ही शर्मनाक हरकत की. जिसके बारे में छात्राओं द्वारा टीचर और प्रिंसिपल को शिकायत करने के बाद भी उन्होंने इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया और छात्राओं से इस घटना को भूल जाने के लिए कहा.
महिला आयोग ने ली क्लास -
जैसे ही दिल्ली महिला आयोग के संज्ञान में यह मामला आया आयोग ने तुरंत ही इसको लेकर पूर्वी दिल्ली नगर निगम को समन और दिल्ली पुलिस को एक नोटिस जारी किया है और इस पूरे मामले की जानकारी मांगी है.
क्या है पूरी घटना -
आयोग ने जानकारी दी है कि यह घटना 30 अप्रैल की है, जब छात्राएं प्राथना सभा खत्म हो जाने के बाद अपनी कक्षा में जाती हैं. तभी एक अनजान शख्स क्लास में आकर छात्राओं के सामने अश्लील हरकत करता है. छात्राओं का आरोप है कि कक्षा में आरोपी दो अन्य छात्राओं के पास जाकर उनसे अश्लील बातें करता है, उनके कपड़े उतारता है और सबके सामने पेशाब करने लगता है. इसके बाद वह वहां से फरार हो जाता है.
इतना ही नही इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद जब बच्चियों ने इसके बारे में क्लास टीचर और प्रिंसिपल को सूचित किया, तो उन्होंने बच्चियों को चुप रहने और इसके बारे में भूल जाने के लिए कहा.
आयोग आया हरकत में -
आयोग ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत ही दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी कर इस मामले में आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है. इसके साथ ही पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर को भी तलब किया गया है और 48 घंटे के भीतर विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है.
एमसीडी से मांगा जवाब -
आयोग ने एमसीडी से स्कूल सुरक्षा में हुई इस भारी चूक के कारणों को बताने तथा इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की. साथ में सीसीटीवी फुटेज भी मांगे है. आयोग की अध्यक्ष स्वाती मालीवाल ने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया है.
एफआईआर दर्ज -
वहीं पुलिस के मुताबिक फिलहाल इस मामले में पॉक्सो समेत अन्य धाराओं को जोड़कर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. इसके साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है. शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी की उम्र 35 से 40 वर्ष की है और वह मेंटली डिस्टर्ब है.
यह भी पढ़ें: