Delhi News Live: BBC दफ्तर पर IT की छापेमारी, BJP बोली- 'देश संविधान और नियम से चलता है'

Delhi Breaking News Today Live: हाल ही में बीबीसी ने गुजरात दंगों पर आधारित एक डाक्यूमेंट्री ​रिलीज की थी, जिस पर बैन लगा दिया गया था. आईटी की इस कार्रवाई को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है.

ABP Live Last Updated: 14 Feb 2023 02:29 PM

बैकग्राउंड

Delhi News Today: दिल्ली सरकार की एंटी करप्शन ब्रांच (ACB) ने दिल्ली जल बोर्ड (DJB) के 20 करोड़ रुपये कथित तौर पर गबन करने के आरोप में 3 लोगों को...More

BBC पर लगे ये आरोप

मंगलवार सुबह से ही बीबीसी दफ्तर में IT की छापेमारी जारी है. इस दौरान बीबीसी पर ट्रांसफर प्राइसिंग नियमों के गैर-अनुपालन, हस्तांतरण मूल्य निर्धारण मानदंडों जानबूझकर उल्लंघन और मुनाफे की महत्वपूर्ण राशि को डायवर्ट करने सहित लाभ के आवंटन के मामले में नियमों का पालन नहीं करने के आरोप लगे हैं.