Delhi News Live: 'महात्मा गांधी के आगे पूरी दुनिया सर झुकाती है' Sanjay Singh का तंज- कट्टरपंथी कब समझेंगे ये बात?

Delhi Breaking News Today Live: जी20 कार्यक्रम के पहले दिन नई दिल्ली घोषणा पत्र पर सहमति बनने से नया इतिहास बन गया. इस बार G20 समिट में साल 2022 की तुलना में ज्यादा काम हुआ.

ABP Live Last Updated: 10 Sep 2023 11:37 AM

बैकग्राउंड

G20 Summit 2023: देश राजधानी दिल्ली में सुबह से जारी झमाझम बारिश के बीच जी20 कार्यक्रम का आज दूसरा दिन है. जी20 की वजह से विदेशी राष्ट्राध्यक्षों की गतिविधियां सुबह...More

G20 Summit in Delhi: भारत की पहचान गांधी से, न कि गोडसे से   

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने रविवार को एक ट्वीट में लिखा है कि दुनिया के दिग्गज नेता आज राजघाट पहुंचकर गांधी को नमन कर रहे हैं. वो इससे आगे लिखते हैं, भारत की पहचान गांधी से है न कि गोडसे से.