Jamia Millia Islamia News: जामिया मिल्लिया इस्लामिया के हॉस्टल में लड़कों के लिए 700 सीटें बढ़ाई जाएंगी और इसके लिए नए हॉस्टल का निर्माण करने के साथ तीन पुराने छात्रावासों में और मंजिलें बनाई जाएंगी. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. विश्वविद्यालय के इस कदम से दिल्ली के बाहर से आने वाले छात्रों को राहत मिलने की उम्मीद है, जिन्हें जामिया के छात्रावास सीटों की कमी के चलते आसपास के क्षेत्रों में रहने की व्यवस्था करनी पड़ती है.


दो महीने में बनकर होगा तैयार
यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर वसीम अहमद खान ने कहा कि जाकिर हुसैन हॉल में एक छात्रावास का निर्माण किया जा रहा है और दो हॉल में तीन और छात्रावासों में मंजिलों की संख्या बढ़ाई जा रही है. उन्होंने कहा कि दो महीने में ये छात्रावास बनकर तैयार हो जाएंगे. जामिया में वर्तमान में लड़कों के लिए दो आवासीय हॉल हैं. जाकिर हुसैन हॉल और एमएमए जौहर हॉल, जिनमें आठ छात्रावास हैं.


अभी हैं 1500 सीटें
अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में इन छात्रावासों में 1,500 सीटें हैं. खान ने कहा कि नए छात्रावास बनने से 350 सीटें बढ़ जाएंगी. ए एम ख्वाजा छात्रावास, डॉ बी आर अंबेडकर छात्रावास और अल्लामा इकबाल छात्रावास में एक-एक मंजिल और बनाई जा रही है. उन्होंने कहा कि इससे और 350 सीटों का इजाफा होगा.


ये भी पढ़ें


Jamia Admissions 2022: जामिया में बढ़ाई जा सकती है प्रवेश परीक्षाओं की तारीख, अप्लाई करने की लास्ट डेट में भी हो सकता है बदलाव


Delhi Students Free Coaching: अब दिल्ली के 12वीं के छात्र मुफ्त में कर सकेंगे नीट और जेईई परीक्षाओं की तैयारी, जानिए - क्या है प्लान