दिल्ली: अच्छी अंग्रेजी सिखाने के लिए अब आपको अपने बच्चों को बड़े और महंगे स्कूलों में दाखिला दिलाने की जरूरत नहीं होगी. दरअसल दक्षिणी दिल्ली नगर निगम अपने हर एक वॉर्ड में अंग्रेजी मीडियम स्कूल शुरू किए जाने का एलान किया है. दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में शिक्षा समिति की अध्यक्ष नितिका शर्मा ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया कि जल्द ही साउथ एमसीडी की ओर से हर एक वार्ड में छात्रों के लिए पूरी तरीके से अंग्रेजी मीडियम स्कूल शुरू किए जायंगे. हालांकि इसके लिए नए स्कूल नहीं बनाए गए हैं जो स्कूल एमसीडी की ओर से हर एक वार्ड में चल रहे हैं उन्हीं स्कूलों में से एक-एक स्कूल को अंग्रेजी मीडियम में कन्वर्ट किया जाएगा.




एमसीडी ने 12 नए स्कूल बनाए हैं


शिक्षा समिति की अध्यक्ष ने बताया कि बताया कि एमसीडी की और से 12 नए स्कूल भी बनाए गए हैं, जिनकी बिल्डिंग  पूरी तरीके से बनकर तैयार हो गयी हैं. और इसी में से 8 स्कूलों का इस महीने उदघाटन किया जायेगा. अगले साल जनवरी में 4 नए स्कूलों का उद्घाटन होगा. वहीं दक्षिण निगम के महापौर मुकेश सुर्यान ने कहा कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम ने शिक्षा के क्षेत्र में नई क्रांति लाने का काम किया है. बड़ी संख्या में अभिवाभको ने निगम के स्कूलों में अपने बच्चों का दाखिला कराया है. इस वर्ष 93 हज़ार नए छात्रों का दाखिल दक्षिणी निगम के स्कूलों में हुआ है.




दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के हर वार्ड में होगा एक अंग्रेजी मीडियम स्कूल


शिक्षा समिति के अध्यक्ष ने बताया कि दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में 104 वार्ड है और इन सभी वार्ड में एक-एक अंग्रेजी मीडियम स्कूल शुरू किया जाएगा ताकि जो भी अभिभावक अपने बच्चों को अंग्रेजी मीडियम स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं वह इस में दाखिला दिला सकेंगे. वहीं जो छात्र पहले से ही एमसीडी स्कूल में पढ़ रहे हैं अगर वह हिंदी मीडियम से अंग्रेजी मीडियम स्कूल में जाना चाहते हैं तो वह भी जा सकेंगे. उन्होंने बताया कि पहले से ही एमसीडी के हर एक स्कूल में इंग्लिश सेक्शन है लेकिन यह नए स्कूल पूरी तरीके से अंग्रेजी मीडियम होंगे.




दक्षिणी निगम के 568 स्कूलों में 3 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ले रहे उच्च स्तर की शिक्षा


नीतिका शर्मा ने बताया कि दक्षिणी निगम के 568 विद्यालयों में  लगभग 3 लाख से अधिक बच्चों को उच्च स्तर की शिक्षा प्रदान की जा रही है. इस वर्ष 200 स्कूलों में विज्ञान क्लब की स्थापना की गयी है, और 468 स्कूलों में स्मार्ट क्लास रूम बनाये गये. ऑनलाइन शिक्षा को जारी रखने के लिये दक्षिणी निगम विभिन्न एनजीओं के सहयोग से छात्रों को टैबलेट भी बांटे गए हैं. दिसंबर 2021 के अंत तक 5 हजार टैबलेट बच्चों और 750 टैबलेट शिक्षकों को वितरित किये जायेगे. 388 निगम विद्यालयों के भवनों में सी सी टी कैमरे भी लगाये गये है. साथ ही खेल-कूद को प्रोत्साहित करने के लिये स्पोर्टस सैल की स्थापना भी की गयी है.


ये भी पढ़ें


Vicky Kaushal Katrina Kaif Marriage: कैटरीना-विक्की कौशल की शादी में आया ये 'विघ्न', जानिए अब क्या हुआ?


Janakpur Dhaam: जनकपुर धाम की विवाह पंचमी को लेकर बढ़ी रौनक, हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु, चार दिनों तक चलेगा कार्यक्रम