Sahitya Academy Award For Manipuri Language: साहित्य अकादेमी ने मणिपुरी भाषा में साहित्य अकादेमी पुरस्कार 2021 की घोषणा कर दी है, मणिपुरी भाषा (Manipuri Language) में डॉ थोकचोम इबोहनवी सिंह को उनकी पुस्तक 'मणिपुरीदा पुंशी वारिगी साहित्य' को इस पुरस्कार के लिए चुना गया है, ये पुस्तक मणिपुरी जीवनी साहित्य पर लिखी गयी है.


इसकी जानकारी देते हुए साहित्य अकादेमी के सचिव के. श्रीनिवासराव ने बताया कि इस पुस्तक का चयन तीन सदस्य कमेटी द्वारा किया गया है, जिसमें प्रो. अरम्बम बिरेन सिंह, श्री एल जॉयचंद्र सिंह और श्री युमलेम्बम इबोमचा शामिल हैं. उन्होंने बताया कि सभी भाषाओं में घोषित विजेताओं को 11 मार्च को आयोजित एक समारोह में एक उत्कीर्ण ताम्रफलक, शॉल और 1 लाख रुपए की राशि देकर पुरस्कृत किया जायेगा. साहित्य अकादमी पुरस्कार 2021 के लिए गुजराती, मैथिली, मणिपुरी और उर्दू भाषा के विजेताओं के नाम की घोषणा नहीं हुई थी.


इससे पहले 20 भाषाओं के विजेताओं के नाम की हुई घोषणा
बता दें इससे पहले 30 दिसम्बर 2021 साहित्य अकादेमी की ओर से 20 भाषाओं में पुरस्कार की घोषणा की गयी थी, लेकिन गुजराती,मैथिली,मणिपुरी और उर्दू भाषाओं के पुरस्कार की घोषणा नहीं हुई थी. जिसके बाद अब मणिपुरी भाषा में पुरस्कार की घोषणा कर दी गयी है. बता दे साहित्य अकादेमी पुरस्कार की घोषणा हर साल की जाती है और 24 भाषाओं में अकादेमी इस पुरस्कार की घोषणा करती है, और यह किसी भी भाषा में मिलने वाला सबसे उत्कृष्ट पुरस्कार है जिसके लिए देश भर से साहित्यकार, लेखकों और कवियों का चयन होता है जिसके बाद इन पुरस्कारों की घोषणा होती है.


यह भी पढ़ें:


Delhi Corona Update: दिल्ली में 24 घंटे में आये Coronavirus के 635 नए मामले, 2 लोगों की मौत, जानिए आंकड़ा


New Delhi: गोविंदपुरी के इस पार्क में बन रहे मोहल्ला क्लीनिक का स्थानीय लोग कर रहे हैं विरोध, जानिए क्या है पूरा मामला