गो कलर्स ब्रांड नाम से महिलाओं के कपड़े बेचने वाली कंपनी गो फैशन इंडिया लिमिटेड का 1,014 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) आज खुलेगा और यह 22 नवंबर को बंद होगा. कंपनी ने आईपीओ के लिए 655-690 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. कंपनी के अनुसार, आईपीओ के तहत 125 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों के अलावा प्रवर्तकों एवं शेयरधारकों के पास मौजूद 12,878,389 करोड़ इक्विटी शेयरों की भी पेशकश की जा रही है.


बिक्री के लिए प्रस्ताव में पीकेएस परिवार ट्रस्ट और वीकेएस ट्रस्ट अपने 7.45 लाख शेयर, सिक्वोया कैपिटल इंडिया इंवेस्टमेनी 74.98 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे जबकि इंडिया एडवांटेज फंड एस4आई 33.11 लाख और डायनमिक इंडिया फंड एस4आई 5.76 लाख शेयरों को बिक्री के लिए रखेगी. आईपीओ से मिलने वाली राशि का उपयोग कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं और सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों का समर्थन और 120 नए ब्रांड स्टोर शुरू करने के लिए किया जाएगा.


दिल्ली में अगले आदेश तक स्कूल-कॉलेज बंद


दिवाली के बाद से दिल्ली-एनसीआर जहरीली धुंध की चादर में लिपटा हुआ नजर आ रहा है. वायु की गुणवत्ता बेहद खराब हो चुकी है. लोगों का सांस लेना मुश्किल हो रहा है. वहीं चरम पर पहुंचे प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली एनसीआर में अगले आदेश तक स्कूल-कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं और एक बार फिर से पढाई ऑनलाइन मोड में जारी रखने के आदेश दिए गए हैं.


सीएक्यूएम (केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की एक उपसमिति) के आदेश में कहा गया है कि दिल्ली एनसीआर में निजी फर्मों को भी अपने कर्मचारियों के कम से कम 50 प्रतिशत को घर से काम करने की अनुमति देने के लिए "प्रोत्साहित" किया जाना चाहिए.


यह भी पढ़ें:


प्रधानमंत्री मोदी आज 82वें अखिल भारतीय पीठासीन अधिकारियों के सम्मेलन के उद्धघाटन सत्र को करेंगे संबोधित


Petrol Diesel Price: दिल्ली में यूपी, हरियाणा, राजस्थान और पंजाब के मुकाबले कितना महंगा है पेट्रोल-डीजल, जानिए