Delhi: दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर थाने में दिल्ली पुलिस द्वारा एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी से मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल 10 मार्च को अंबेडकर नगर थाने में ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद की ओर से एक एफआईआर दर्ज करवाई गई. जिसमें उन्होंने बताया कि जब वह खानपुर रेड लाइट के पास एंक्रोचमेंट हटाने को लेकर काम कर रहे थे, तभी एक क्रेटा गाड़ी जोकि सड़क पर खड़ी हुई थी और यातायात को बाधित कर रही थी. उन्होंने उस गाड़ी को आगे बढ़ने के लिए कहा, इस गाड़ी में चार लोग बैठे हुए थे.


क्या है पूरा मामला
ट्रैफिक जाम होने के चलते ट्रैफिक पुलिस कर्मियों ने गाड़ी के ड्राइवर को आगे बढ़ने के लिए कहा, लेकिन उन्होंने नहीं सुना जिसके बाद इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद ने अन्य ट्रैफिक पुलिस कर्मी हेड कांस्टेबल भागीरथ को सड़क पर अवैध पार्किंग को लेकर उस गाड़ी का चालान करने का निर्देश दिया.


जिसके बाद जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी गाड़ी के पास चालान करने के लिए पहुंचा, तो गाड़ी में से एक व्यक्ति जो बाहर निकला और उसने चालान करवाने से मना कर दिया उसने बोला कि वह दिल्ली पुलिस का कर्मचारी है और यहां पर अपनी दोस्त का इंतजार करने के लिए गाड़ी रोकी है.


गाड़ी में सवार व्यक्ति ने कहा कि वह दिल्ली पुलिस का कर्मचारी है और वह अपने दोस्त का इंतजार कर रहा है. ऐसे में उसका चालान कैसे किया जा सकता है, क्योंकि वह दिल्ली पुलिस से है. लेकिन ट्रैफिक पुलिस हेड कांस्टेबल भागीरथ ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद की ओर से मिले निर्देश के बाद उस गाड़ी का चालान काट दिया.


जिससे गुस्सा कर गाड़ी में बैठा एक और शख्स बाहर निकला और फिर ट्रैफिक पुलिस और उन लोगों के बीच तीखी नोकझोंक शुरू हो गई. और गाड़ी से उतरे दोनों शख्स ने ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट की उन्हें थप्पड़ मारे.


आरोपियों को किया गया गिरफ्तार
इस घटना के तुरंत बाद ट्रैफिक इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद ने पीसीआर कॉल कर अंबेडकर नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई, अंबेडकर नगर थाने में आईपीसी की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, इस दौरान एफ आई आर दर्ज करते हुए दो आरोपियों को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है, जो दो आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं वह दोनों दिल्ली पुलिस में तैनात हैं जिसमें से एक कॉन्स्टेबल अशोक और दूसरा हेड कॉन्स्टेबल सरनाम है, वही दो अन्य लोगों को भी हिरासत में ले लिया है और सभी आरोपियों से इस मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है.


यह भी पढ़ें:


Delhi MCD Election: MCD चुनाव के लिए आप करेगी बीजेपी मुख्यालय का घेराव, आज होगा प्रदर्शन


Delhi MCD: एमसीडी एकीकृत होने पर चुनाव आयोग की बढ़ेंगी मुश्किलें, आरक्षित सीटों में होगा फेरबदल