Ajay Rai Controversial Statement: कांग्रेस (Congress) नेता अजय राय के केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (Smriti Irani) के खिलाफ दिए गए विवादित बयान के बाद विवाद बढ़ता जा रहा है. इस बयान के बाद बीजेपी (BJP) अजय राय और कांग्रेस पर हमलावर है. इसके साथ ही अब इस मामले को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग (National Commission for Women) ने भी संज्ञान लिया है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने अजय राय के इस बयान की निंदा भी की है. इसके साथ ही उनको नोटिस भी भेजा है.


राष्ट्रीय महिला आयोग ने कांग्रेस नेता अजय राय को भेजे नोटिस में कहा, "आयोग ने अजय राय द्वारा की गई महिला विरोधी टिप्पणी का संज्ञान लिया है. टिप्पणी बेहद अपमानजनक है. आयोग ऐसे बयानों की कड़ी निंदा करता है." इसके साथ ही राष्ट्रीय महिला आयोग ने कहा कि आयोग ने इस मामले में सुनवाई निर्धारित की है. राष्ट्रीय महिला आयोग ने अजय राय को 28 दिसंबर को दोपहर 12 बजे पेश होने के लिए नोटिस भेजा है.






जानिए अजय राय ने क्या दिया था बयान?
अजय राय ने सोमवार को सोनभद्र में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर व्यक्तिगत और अभद्र टिप्पणी की थी. अजय राय ने कहा था कि राहुल गांधी, राजीव गांधी अमेठी सीट पर चुनाव लड़े हैं, कई कल-कारखाने लगाए गए. अब आधे से ज्यादा कल-कारखाने बंद पड़े हुए हैं. स्मृति ईरानी केवल आती हैं और लटके-झटके देकर चली जाती हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी वहां से 2024 का चुनाव लड़े.


स्मृति ईरानी ने किया पलटवार?
कांग्रेस नेता अजय राय के बयान के बाद स्मृति ईरानी ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधा है. ईरानी ने ट्वीट कर कहा है, ''सुना है राहुल गांधी आपने अपने किसी प्रांतीय नेता से अभद्र तरीके से 2024 में अमेठी से लड़ने की घोषणा करवाई है, तो क्या आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं? दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे, डरेंगे तो नहीं? साथ ही उन्होंने तंज कसते हुए स्क्रिप्ट राइटर रखने की सलाह दी है.''


ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली के कुछ इलाकों में 21, 22 दिसंबर को पानी नहीं आएगा, जानिए- क्या आपके इलाके में भी रहेगी किल्लत?