Delhi News: पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी थाने की टीम ने एक युवक के ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए साजिश रच कर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी समेत उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है.  इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की पहचान, पवन तिवारी उर्फ रमण त्रिपाठी और पवन सिंह के रूप में हुई है. ये विकासनगर और उत्तम नगर के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल की गई स्कूटी, मृतक युवक का पर्स, आरोपियों के खून से सने कपड़े और उनके मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं.


युवक की हत्या कर कुचला गया था युवक का चेहरा


डीसीपी विचित्र वीर के अनुसार, 16 दिसंबर को पट्रोलिंग के दौरान विकासपुरी थाने के हेड कॉन्स्टेबल जुगल किशोर, केशोपुर गंदा नाला निकट केशोपुर इंडस्ट्रियल एरिया डीडीए पार्क एरिया में पहुंचे तो उनकी नजर एक अज्ञात शख्स की डेड बॉडी पर पड़ी. जिसका बड़ी ही बेरहमी से कत्ल कर उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया था. मृतक के आसपास हर तरफ खून फैला पड़ा था. जिस पर पुलिस ने आसपास गुजर रहे लोगों से पूछताछ कर उसकी पहचान की कोशिश की, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई और न ही इस घटना का कोई चश्मदीद ही मिला. पुलिस ने क्राइम और फॉरेंसिक की टीम को मौके पर बुलाया और घटनास्थल की जांच कर सबूतों को इकट्ठा किया. इस मामले में विकासपुरी थाने में हत्या का केस दर्ज कर छानबीन शुरू की गई.


पोस्टर और पैम्फलेट चिपका कर पहचान की कोशिश


इसके लिए एसीपी एस.एस राठी की देखरेख में एसएचओ विकासपुरी राजवीर सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर नीरज कुमार और आनंद कुमार समेत अन्य की टीम का गठन किया गया. पुलिस ने मृतक की पहचान और आरोपियों की पकड़ के लिए गंभीर प्रयास शुरू किए. मृतक के पोस्टर और पैम्फलेट आसपास के इलाकों में बांटे और चिपकाए गए.


एक ही लड़की से थे आरोपी और मृतक के संबंध


आखिरकार 20 दिसंबर को मृतक के परिजनों निहाल विहार गंदा नाला के पास चिपके पोस्टर को देख कर उसकी पहचान के लिए थाने पहुंचे और उसकी पहचान, विकास नगर के रहने वाले सचिन मौर्या (22) के रूप मे हुई. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि मृतक युवक एक लडक़ी के साथ रिलेशन ने था और मृतक का पड़ोसी पवन तिवारी की भी उस लड़की से काफी नजदीकी दोस्ती थी. पवन तिवारी मृतक की उसी लड़की से दोस्ती की वजह से काफी खिन्न था, इसलिए उसने उसे अपने रास्ते से हटाने की योजना बनाई.


दोनों आरोपी चल रहे थे फरार


इस जानकारी के आधार पर पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस और लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से उसकी तलाश शुरू की. लेकिन पवन तिवारी के फरार चलने का पता चला. मृतक की पहचान के बाद उसके साथ उसका एक दोस्त पवन सिंह भी फरार था. पुलिस ने उसके बारे में जानकारियों को विकसित करना जारी रखा और गुप्त सूत्रों को भी सक्रिय किया. आखिरकार 22 दिसंबर को पुलिस ने दोनों आरोपियों को विकास नगर के मच्छी मार्केट, गंदा नाला के पास से दबोच लिया. उनके कब्जे से पुलिस ने वारदात के प्रयुक्त स्कूटी, आरोपियों के खून से सने कपड़े, मोबाइल और मृतक का पर्स बरामद किया. इस मामले में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की जांच में जुट गई है.


ये भी पढ़ें: Delhi News: कृषि भूमि पर अवैध प्लाटिंग और निर्माण के खिलाफ एमसीडी की कार्रवाई, चला बुल्डोजर