Delhi News: पश्चिम दिल्ली के केशोपुर औद्योगि क्षेत्र में नौ दिन पहले एक शख्स की हत्या के दो आरोपियों को पुसिल ने गिरफ्तार किया है. प्रारंभिक जांच में हत्या के पीछे मृतक का एक लड़की के साथ अवैध संबंध सामने आया है. थाना पुलिस इस मामले की अब गहराई से जांच में जुटी है. दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि एक लड़की के साथ उसके संबंधों को लेकर ईर्ष्या के कारण पश्चिमी दिल्ली इलाके में एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गई. इतना ही नहीं, उसके चेहरे को पत्थर से कुचल दिया गया. इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी की पहचान विकास नगर निवासी पवन तिवारी (35) और उसके साथी उत्तम नगर निवासी पवन सिंह (24) के रूप में हुई है.


हत्या की यह घटना 16 दिसंबर को सामने आई थी. थाना पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को नियमित गश्त के दौरान केशोपुर औद्योगिक क्षेत्र डीडीए पार्क की चारदीवारी के पास एक अज्ञात पुरुष का शव मिला था. शव को पत्थरों से क्षत-विक्षत गया था और उस पर क्रूर हिंसा के निशान दिख रहे थे. थाना पुलिस के मुताबिक अपराध स्थल पर जमीन पर खून बिखरा हुआ था. पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) विचित्र वीर के मुताबिक मृतक की पहचान करने के शुरुआती प्रयासों के बावजूद कोई भी प्रत्यक्षदर्शी घटनास्थल पर मौजूद नहीं था. मृतक और आरोपी की पहचान के लिए एक पुलिस टीम का गठन किया गया. जानकारी जुटाने के लिए आसपास के इलाकों में पोस्टर और पंपलेट बांटे गए.


परिजनों ने पोस्टर से की मृतक की पहचान


डीसीपी ने विचित्र वीर के अनुसार 20 दिसंबर को निहाल विहार गंदा नाला में एक पर्चा देखने के बाद परिवार के सदस्यों ने मृतक की पहचान सचिन मौर्य के रूप में की. आगे की जांच में मौर्य का एक लड़की के साथ संबंध और उसके रिश्ते पर ईर्ष्या के कारण हत्या की साजिश में पड़ोसी तिवारी की संलिप्तता का पता चला. मृतक की पहचान के बाद तिवारी और उसके दोस्त पवन सिंह को फरार पाया गया. डीसीपी के मुताबिक इसके बाद थाना पुलिस टीमें तैनात की गईं और 22 दिसंबर को दोनों आरोपी तिवारी और सिंह को विकास नगर इलाके में पकड़ लिया गया. पुलिस ने मृतक के पर्स और आरोपी के खून से सने कपड़ों सहित महत्वपूर्ण चीजें भी बरामद कीं.


Sexual Harassment Case: बुराड़ी अस्पताल यौन शोषण मामले की हो उच्च स्तरीय जांच, बीजेपी नेता ने की एलजी से मांग