नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के मुस्लिम बहुल इलाके जाफराबाद के इंदिरा चौक पर अलग-अलग समुदायों के स्थानीय निवासियों की मदद से नवनिर्मित लक्ष्मी नारायण मंदिर का निर्माण पूरा हुआ. सीलमपुर से आप विधायक चौधरी जुबैर अहमद भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. मंदिर के पुजारी ने कहा कि चौधरी जुबैर अहमद ने पूरा सहयोग किया.

मंदिर एकदम जर्जर हो गया था, टूट गया था- पुजारी

न्यूज़ एजेंसी IANS से बातचीत में मंदिर के पुजारी लालमणि शुक्ला ने कहा, "मैं बीते 23 सालों से इसमें रहता था. लक्ष्मी नारायण मंदिर का पुजारी हूं. ये मंदिर एक दम जर्जर हो गया था, टूट गया था. इसे मैं अपने जजमानों द्वारा, मंदिर समिति के सदस्यों द्वारा, सबसे जहां से जो मिला लाकर किसी तरह से इसको बनवाया. आज मूर्ति स्थापना, हवन-पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया है." 

विधायक चौधरी जुबैर की तरफ से सारा सहयोग था- पुजारी

आम आदमी पार्टी के विधायक चौधरी जुबैर अहमद के सहयोग पर उन्होंने कहा, "विधायक चौधरी जुबैर की तरफ से सारा सहयोग था कि पंडित जी मैं बैठा हूं. आप बनवाइए, कोई हस्तक्षेप करता है तो मैं बैठा हूं. बाकी मेरे लायक जो सेवा हो बताना."  

16 जुलाई को शुरू की सद्भावना कांवड़ सेवा शिविर 

आप विधायक चौधरी जुबैर अहमद ने बुधवार (16 जुलाई) को सद्भावना कांवड़ सेवा शिविर शुरू किया. इसका उद्घाटन दिल्ली की पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने किया. आप विधायक ने बताया कि यह शिविर सिर्फ एक सेवा कार्य नहीं, बल्कि 1994 से हिन्दू-मुस्लिम एकता, भाईचारे और साझा संस्कृति का प्रतीक रहा है. चौधरी जुबैर अहमद ने कहा कि उनके पिता मतीन अहमद ने इसकी शुरुआत की थी और ये आज भी जारी है. मुस्लिम समुदाय के लोग कांवड़ियों के लिए शिविर चलाते हैं. इस मौके पर दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि ये कांवड़ शिविर देश में गंदी राजनीति करने वालों को जवाब है. यही भारत की असली पहचान है.