Indian Students in Ukraine: यूक्रेन में हमले के बीच वहां डर के साए में जी रहे छात्रों (Students) को वतन वापस लाने का मिशन लगातार जारी है, अब तक सैकड़ों छात्रों को यूक्रेन से देश लाया जा चुका है, लेकिन अभी भी काफी बड़ी संख्या में छात्र वहां फंसे हुए हैं. जिसकी वीडियो बनाकर छात्र मदद की गुहार लगा रहे हैं. ऐसी ही कुछ वीडियो एबीपी न्यूज़ के पास आई है जिसमें छात्र यूक्रेन की सुमि स्टेट में फंसे हुए हैं छात्रों द्वारा वीडियो बनाकर अपनी आपबीती सुनाई जा रही है वीडियो में कुछ छात्राएं हैं जो बता रहे हैं कि वह सुमि स्टेट यूनिवर्सिटी में पढ़ती हैं.




प्रधानमंत्री मोदी से लगाई मदद की गुहार
सुमि स्टेट यूनिवर्सिटी की छात्राएं वतन वापसी का इंतजार कर रही है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील कर रही हैं कि उन्हें जल्द से जल्द यूक्रेन से भारत वापस लाने का इंतजाम किया जाए. सुमि स्टेट के नॉर्थ ईस्ट बॉर्डर के पास मेडिकल की पढ़ाई कर रही छात्राओं का कहना है कि जहां वह रह रही है वहां पर सरकार की कोई मदद नहीं पहुंच पा रही है उन्हें लगातार गोलाबारी ब्लास्ट की आवाजें सुनाई दे रही हैं वीडियो में दिखाई दे रही है छात्राएं जो काफी डरी हुई हैं और हर एक छात्रा भारतीय एंबेसी के साथ-साथ सरकार से यही अपील कर रही है, कि जल्द से जल्द उनकी मदद की जाए छात्राओं का कहना है कि उन्हें जिन बंकरों में भेजा जा रहा है उन बंकरों में ना तो लाइट है, और ना ही खाने पीने का कोई सामान है. वहाँ कीचड़ हो रखी है, और वहां पर वेंटिलेशन का भी कोई इंतजाम नहीं है, ऐसे में छात्राओं के लिए काफी मुश्किल है इस तरीके की मुश्किल हालातों में छात्रों को रहना पड़ रहा है.


जहां हैं वहीं पर रहें पैनिक न करें
छात्राएं बता रही हैं कि वह लगातार एंबेसी और सरकार से मदद की अपील कर रही है लेकिन उन तक कोई मदद नहीं पहुंच पा रही है, उनसे बस यही कहा जा रहा है कि आप जहां हैं वहीं पर रहे पैनिक ना करें, लेकिन लगातार हवाई हमले हो रहे हैं बमबारी की आवाज आ रही हैं, ऐसे में सभी छात्र बहुत डरे हुए हैं जिस जगह पर छात्राएं हैं वहां पर 400 से ज्यादा छात्र फंसे हुए हैं, छात्राओं ने बताया है कि जिस जगह पर वह रुके हुए हैं वहां से रूस का बॉर्डर 40 से 50 किलोमीटर दूर है और लगातार वहां पर रूस की सेना पहुंच रही है, छात्राएं खुद को बेहद और असुरक्षित महसूस कर रहे हैं उन तक कोई मदद नहीं पहुंच पा रही है,, खाने पीने का सामान भी खत्म हो रहा है, छात्राएं लगातार वीडियो में भारतीय सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें यूक्रेन से सुरक्षित भारत लाने की अपील कर रही है.


बंकर में छुपे हैं छात्र
वही एक दूसरे वीडियो में काफी संख्या में छात्र जोकि बंकर में छुपे हुए हैं वीडियो में छात्र एक अंधेरे बंकर मेल बैठे हुए हैं, और मदद का इंतजार कर रहे हैं वीडियो में छात्र बता रहे हैं कि वह जहां पर हैं वहां से सिर्फ 40 किलोमीटर की दूरी पर रूस का बॉर्डर है, जिसके बाद उन्हें बंकर में भेज दिया गया है लेकिन यहां पर कोई सुविधा नहीं है छात्रों का मोबाइल नेटवर्क भी नहीं है, जिससे कि वह किसी से संपर्क कर सकें ऐसे में वह काफी डरे हुए हैं खाने और पीने के लिए भी सामान खत्म हो रहा है वह लगातार भारत सरकार से अपील कर रहे हैं.


इसके साथ ही रविवार को यूक्रेन के कीव भारतीय दूतावास की ओर से दूसरी बार छात्रों के लिए एक एडवाइजरी जारी की गई जिसमें छात्रों को जानकारी दी गई कि ताजा जानकारी के मुताबिक अभी भी यूक्रेन के खार्किव, सुमि और कीव में लड़ाई चल रही है ऐसे में इन शहरों में कर्फ्यू लगा हुआ है इस कर्फ्यू के दौरान छात्र बिल्कुल भी बाहर ना निकले छात्रों को सलाह दी गई है, कि वह रेलवे स्टेशन या एयरपोर्ट की ओर ना जाएं. जब तक कर्फ्यू नहीं हट जाता छात्र बाहर ना निकले.


यह भी पढ़ें:


Operation Ganga: 'ऑपरेशन गंगा' के तहत यूक्रेन से अबतक भारत लौटे 1156 यात्री, आज सुबह दिल्ली पहुंची पांचवीं फ्लाइट


Delhi News: अब और आसानी से दर्ज करा सकेंगे शिकायत, दिल्ली पुलिस ने संपर्क रहित शिकायत दर्ज कराने के लिए लगाए ई-कियोस्क