Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच छिड़ी जंग ने भारतीय छात्रों (Indian Students) की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. यूक्रेन में 15 हजार से ज्यादा छात्र फंसे हुए हैं. हालांकि इन स्टूडेंट्स की वतन वापसी के लिए 'ऑपरेशन गंगा' (Operation Ganga) जारी है. इसके तहत अब तक एयर इंडिया (Air India) की फ्लाइट से  1156 भारतीय नागरिकों और छात्रों के वापस लाया जा चुका है.


'ऑपरेशन गंगा' के तहत अब तक 1156 भारतीय नागरिकों और छात्रों को किया गया है रेस्क्यू


बता दें कि आज सुबह 5वीं फ्लाइट के भारत में उतरते ही यूक्रेन से अब तक 'ऑपरेशन गंगा' के तहत रेस्क्यू किए गए भारतीय नागरिकों और छात्रों की संख्या 1156 हो गई है. यूक्रेन में फंसे छात्रों और अन्य भारतीय नागरिकों को बुकारेस्ट (रोमानिया) होते हुए भारत लेकर आने वाली एअर इंडिया फ्लाइट ( AI 1942) करीब 6:30 बजे दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर आ गयी.  'ऑपरेशन गंगा' की ये पांचवीं फ्लाइट है. भारत के समयानुसार बुखारेस्ट से 12:30 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी थी. फ्लाइट में 249 भारतीय छात्र और नागरिक सवार हैं.


अब तक भारत लाये गए नागरिक 



  • 26 फरवरी- 219 बुकारेस्ट- मुम्बई

  • 27 फरवरी- 250 - बुकारेस्ट- दिल्ली

  • 27 फरवरी-240- बुडापेस्ट- दिल्ली

  • 27 फरवरी- 198 - बुकारेस्ट- दिल्ली

  • 28 फरवरी - 249 - बुकारेस्ट - दिल्ली


Delhi Vaccination News: दिल्ली में अब तक कितने बच्चों को लगी कोरोना की पहली और दूसरी डोज, जानें आंकड़े


15 हजार से ज्यादा भारतीय छात्रों और नागरिकों को वतन वापसी का इंतजार


ऑपरेशन गंगा के तहत अन्य भारतीय नागरिकों और छात्रों को वापस लाए जाने की कवायद जारी है. 15 हजार से ज्यादा छात्र यूक्रेन से भारत लौटने का इंतजार कर रहे हैं. इनमें से अधिकतर छात्र काफी मुश्किल हालातों का सामना कर रहे हैं. कई छात्र यूक्रेन की सीमा तक नहीं पहुंच पा रहे हैं. 


ये भी पढ़ें


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार, पंजाब, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और झारखंड में आज पेट्रोल-डीजल कितना हुआ महंगा, यहां करें चेक