Free Rasan Till May in Delhi: दिल्ली में जब कोविड महामारी की समस्या काफी बढ़ गई थी उस वक्त सरकार ने दिल्ली की जनता को बड़ी राहत देते हुए मुफ्त राशन बांटने का एलान किया था, यहां सिर्फ राशन कार्ड होल्डर्स को नहीं बल्कि जिनके पास राशन कार्ड नहीं था उन्हे भी राशन दिया जा रहा है, सरकार ने अप्रैल 2020 से इसकी शुरुआत की थी, और अब मुफ्त राशन लेने के टाइम को और बढ़ा दिया है अब दिल्ली की जनता को मई 2022 महीने तक मुफ्त में राशन मिलेगा. फिलहाल दिल्ली में राशन कार्ड वाले लाभार्थियों के साथ गैर-पीडीएस लाभार्थियों यानी बिना राशन कार्ड को भी मुफ्त राशन दिया जा रहा है.
राशन नहीं बांटने वालों पर होगी कार्रवाईमई तक राशन बांटने की अवधि बढ़ाने के साथ दिल्ली सरकार के खाद्य मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि ऐसे राशन डीलरों के खिलाफ कानून सम्मत कार्रवाई की जाएगी जो नियमित रूप से राशन दुकान नहीं खोलते हैं, और कम राशन बांटते हैं या फिर जमाखोरी, कालाबाजारी, राशन का कम वितरण, लाभार्थियों के साथ दुर्व्यवहार करते है तो उनके खिलाफ एक्शन तुरंत लिया जाएगा.
सिविल डिफेंस वॉलंटियर रहते है तैनातराशन की दुकान पर वितरण के दौरान आम नागरिक को किसी तरह को तकलीफ ना हो इसके लिए सरकार ने दुकानों पर सिविल डिफेंस वॉलंटियर्स तैनात किए गए है जिसकी जानकारी देते हुए हैं इमरान हुसैन ने राशन दुकानों पर तैनात सिविल डिफेन्स वालंटियर्स यह सुनिश्चित करते है कि एफपीएस की दुकानों पर आने वाले सभी लाभार्थी मास्क पहने हुए हैं और सामाजिक दूरी के मानदंडों का पालन कर रहे हैं.
मंत्री ने किया औचक निरीक्षणदरअसल दिल्ली सरकार के मंत्री ने मुफ्त राशन बाटने का एलान अपने औचक निरीक्षण के दौरान किया जब वो अचानक से मुफ्त राशन के सही ढंग से वितरण की जांच के लिए कस्तूरबा नगर विधानसभा क्षेत्र में राशन की दुकानों का औचक निरीक्षण करने पहुंच गए.
यह भी पढ़ें:
Delhi News: दिल्ली के इस मेट्रो स्टेशन से जुड़ी बड़ी खबर, अगर आप भी करते हैं यात्रा तो पढ़ें यह खबर