Delhi Markets on Digital Platform: केजरीवाल सरकार दिल्ली के बाजारों (Markets) को एक ही प्लेटफार्म पर लाने के लिए ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस प्लेटफॉर्म 'दिल्ली बाजार' पर काम कर रही है. जिसके अंतर्गत दिल्ली का अपना ई-मार्केटप्लेस 'दिल्ली बाजार' (Delhi Bazar) पोर्टल होगा. जहां पर दिल्ली के सभी दुकान मालिकों और सेवा प्रदाताओं का एक वर्चुअल स्टोर होगा. जो दुनिया भर में अपने उत्पादों को ऑनलाइन बेच सकेंगे.


इसको लेकर दिल्ली सरकार के उद्योग विभाग ने डिजाइन में भागीदारी करने में रुचि रखने वाली एजेंसियों (प्रबंधित सेवा प्रदाता/सिस्टम इंटीग्रेटर, ई-कॉमर्स, लॉजिस्टिक्स, पेमेंट गेटवे) के लिए ईओआई जारी किया है. जिसमें डिजिटल पोर्टल के साथ-साथ ऑफलाइन सेवाओं, 'दिल्ली बाजार' प्लेटफॉर्म का विकास, संचालन और रखरखाव शामिल है.


जल्द होगी दिल्ली बाजार की शुरूआत
दिल्ली बाजार पोर्टल दिल्ली में स्थित व्यवसायों को बढ़ाने और विविधता लाने में मदद करने के लिए केजरीवाल सरकार द्वारा बनाया जा रहा अत्याधुनिक ई-मार्केट प्लेस है. दिल्ली बाजार पोर्टल को व्यापारियों, विक्रेताओं, थोक विक्रेताओं, सेवा प्रदाताओं आदि सहित दिल्ली के व्यवसायों की डिजिटल उपस्थिति को बढ़ाने के लिए सर्वश्रेष्ठ तकनीक से डिजाइन किया जाएगा, इस योजना का पहला चरण उत्पादों के विक्रेताओं को शामिल करने पर केंद्रित होगा, और दूसरे चरण में सेवा प्रदाताओं को इस मंच से जोड़ा जाएगा.


दिल्ली के डायलॉग एंड डेवलपमेंट कमीशन को दिल्ली बाजार पोर्टल को बेहतर तरीके से बनवाने और एक रणनीतिक रोडमैप तैयार करने में उद्योग विभाग की सहायता करने का काम सौंपा गया है.


वैश्विक स्तर पर हो सकेगा व्यवसाय
डीडीसी दिल्ली के उपाध्यक्ष जस्मिन शाह ने कहा कि यह सामने आया कि कई व्यवसायों को नुकसान हुआ क्योंकि उनके पास अभी भी ऑनलाइन पहुंच की कमी है. ऐसे में महसूस किया कि कई विक्रेताओं को ऑनलाइन प्लेटफार्म पर लाने के लिए मदद करने और महामारी में ई-कॉमर्स अवसर का लाभ उठाने की आवश्यकता है, तब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की कि दिल्ली सरकार द्वारा स्थानीय व्यवसायों को बड़े बाजारों तक पहुंचाने और सभी के लिए समान अवसर प्रदान करने में मदद करने के लिए दिल्ली बाजार पोर्टल बनाया जाएगा. केजरीवाल सरकार विक्रेताओं को अपनी आभासी दुकानों को जीरो लागत में स्थापित करने में मदद करेगी. दिल्ली बाजार पोर्टल स्थानीय व्यवसायों को खुद को कोविड प्रूफ करने और वैश्विक स्तर पर ऑनलाइन पहुंचने में मदद करेगा.


दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली बाजार प्लेटफॉर्म पर प्रत्येक विक्रेता का अपना स्टोर होगा. जहां वे विस्तृत उत्पाद कैटलॉग के माध्यम से अपनी दुकानों और उत्पादों को प्रदर्शित कर सकेंगे, यह शून्य खर्च पर 24x7 चलने वाला एक अतिरिक्त वर्चुअल स्टोर होगा.यह बड़े बाजारों में विक्रेताओं की पहुंच का विस्तार करेगा, जिससे उन्हें घरेलू और अंतरराष्ट्रीय ग्राहकों तक पहुंचने में मदद मिलेगी, इस प्लेटफॉर्म के भारत सरकार के डिजिटल कॉमर्स ओपन नेटवर्क (ओएनडीसी) पहल के तहत पहले और सबसे बड़े ई-कॉमर्स मार्केटप्लेस में से एक होने की कल्पना की गई है. जिससे विक्रेता को आसानी से खोजा जा सके और उन्हें कई खरीदार प्लेटफॉर्म पर अपने कारोबार का संचालन करने की अनुमति मिल सके.


यह भी पढ़ें:


Delhi News: स्पा सेंटर में चल रहा था जिस्म फरोशी का धंधा, नकली ग्राहक बनकर पुलिस ने किया भंडाफोड़, दलाल गिरफ्तार


Delhi News: दिल्ली के इस मेट्रो स्टेशन से जुड़ी बड़ी खबर, अगर आप भी करते हैं यात्रा तो पढ़ें यह खबर