दिल्ली में घर लेने का मन है तो डीडीए (DDA) की नई स्कीम का फायदा उठा सकते हैं. दिल्ली विकास प्राधिकरण एक बार फिर से हाउसिंग स्कीम लाने की तैयारी में हैं. ये हाउसिंग स्कीम अगले महीने लांच हो सकती है जिसके अंतर्गत 15,000 फ्लैट्स आवंटित किए जाएंगे.


डीडीए ने साल की शुरुआत में हाउसंग स्कीम लांच की थी और उनकी योजना है कि जो फ्लैट्स इस स्कीम के तहत सरेंडर हुए थे, उन्हें फिर से नई योजना के तहत बेचा जाएगा. ये फ्लैट्स वसंत कुंज, नरेला, जसोला, द्वारका रोहिणी में लोकेटेड हैं.


इकोनॉमिकली वीकर सेक्शन के लिए हैं ये फ्लैट –



  • दिसंबर में लांच होने वाली इस योजना के अंतर्गत आवंटित किए जाने वाले ज्यादातर फ्लैट्स निम्न वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए हैं.

  • दरअसल डीडीए ने साल 2014 और 2019 में जो हाउसिंग योजना चलाई थी उसमें से कई फ्लैट्स वापस कर दिए गए थे.

  • इन्हीं फ्लैट्स को फिर से बेचने की तैयारी है. इनमें से अधिकांश वन बेडरूम फ्लैट हैं.


बने हैं नए फ्लैट्स भी –


सूत्रों के मुताबिक डीडीए ने बहुत सारे नए फ्लैट्स भी बनाए हैं. जिनमें प्रीमियम थ्री बेडरूम फ्लैट्स और द्वारका में पेंटहाउस वगैरह शामिल हैं लेकिन इन फ्लैट्स को अभी हाउसिंग स्कीम में शामिल नहीं किया गया है. जब रियल स्टेट सेक्टर में ग्रोथ देखी जाएगी तभी ये फ्लैट्स हाउसंग स्कीम के तहत उपलब्ध होंगे.


इस संबंध में दल्द ही एक प्रस्ताव डीडीए की बैठक में रखा जाएगा. इस बैठक की अध्यक्षता दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल करेंगे.


यह भी पढ़ें:


MPHC Recruitment 2021: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट में स्टनोग्राफर और असिस्टेंट के 1255 पदों पर निकली भर्ती, इस तारीख से शुरू होंगे आवेदन 


Bihar News: UPSC, BPSC की सिर्फ प्री परीक्षा पास करने पर बिहार की छात्राओं को मिलेगा बंपर इनाम, जानिए – कितने लाख की रकम मिलेगी