देश की राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद हैं, इस बात का अंदाजा बीते 30 नवंबर को दक्षिणी दिल्ली के आया नगर इलाके में हुई रतन नाम के शख्स की हत्या से लगाया जा सकता है. 

Continues below advertisement

दरअसल आया नगर में 57 साल के रतन की बदमाशों ने 69 गोलियां मार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए. इतना ही नहीं घटना के 20 दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं. रतन के परिवार वालों के मुताबिक रतन सुबह छह बजे के करीब दूध लेने के लिए घर से निकले थे और जैसे ही वह मेन रोड पर पहुंचे तो बाइक सवार तीन बदमाशों ने रतन पर ताबड़तोड़ 69 गोलियां चला दीं जिसके कारण रतन की मौत हो गई.

बेटा जेल में है बंद

पुलिस के मुताबिक रतन का बेटा दीपक इसी साल हुए अरुण हत्याकांड में आरोपी है और जेल में बंद है. रतन के परिवार वालों का आरोप है कि रतन की हत्या अरुण के मामा और परिवार के दूसरे सदस्यों ने मिलकर करवाई है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Continues below advertisement

कॉन्ट्रैक्ट किलिंग से जुड़ा लग रहा मामला

दिल्ली पुलिस के सूत्रों के मुताबिक यह मामला कॉन्ट्रैक्ट किलिंग से जुड़ा लग रहा है. जांच में यह भी संकेत मिले हैं कि हत्या के पीछे विदेश में बैठे गैंगस्टर्स का हाथ हो सकता है. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच, स्पेशल सेल और स्थानीय थाना पुलिस की टीमें इस हत्याकांड में शामिल शूटरों की तलाश में जुटी हुई हैं.

हर पहलू से जांच कर रही पुलिस

इस हत्याकांड के संबंध में थाना मेहरौली में केस दर्ज किया गया है. पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है जिसमें पारिवारिक रंजिश, गैंगवार और कॉन्ट्रैक्ट किलिंग को लेकर जांच की जा रही है. दिल्ली पुलिस का दावा है कि इस हत्याकांड में शामिल सभी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.