Delhi News: भारतीय जनता पार्टी के सांसद और रामलीला में केवट का किरदार निभाने वाले मनोज तिवारी ने आम आदमी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हमलोग भी केवट हैं, सांसद भी सेवक है और दिल्ली सरकार केवट भाव से काम करे तो लोगों को संतुष्टि मिलेगी. अभी हर कदम पर भ्रष्टाचार है. दिल्ली में लाल किला के पास अगस्त 15 पार्क में लवकुश रामलीला कमेटी की ओर से रामलीला आयोजित हो रही है. इसमें कई दिग्गज कलाकार अभिनय कर रहे हैं. रामलीला में राम बनवास के बाद भगवान राम को नदी पार कराने वाले केवट का किरदार मनोज तिवारी ने बहुत ही शानदार तरीके से निभाया.
अपने किरदार के बारे में उन्होंने कहा कि मैंने आज केवट की भूमिका में एक प्रस्तुति दी और बहुत आनंद आया. केवट का प्रसंग अमर होने वाला प्रसंग है क्योंकि भगवान श्रीराम ने कहा कि जब जब हमारी चर्चा होगी केवट तुम्हारी चर्चा होगी. जब किसी को श्रीराम के बारे में नहीं पता था कि वो भगवान श्रीराम हैं, तब केवल केवट को पता था कि वो भगवान है. इसीलिए वो समझ गया कि इनका पैर धोना है और खुद भी अपने को तारना था. हम लोग केवट के भाव में हैं, सेवक के भाव में हैं. सांसद भी सेवक है. अपने केवट का किरदार करते समय मनोज तिवारी ने नाव चलाते समय गाना भी गाया.
दिल्ली सरकार तानाशाह की तरह काम कर रही: मनोज तीवारी इसके बाद मीडिया से बात करते हुए मनोज तिवारी ने दिल्ली सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा सरकार अभी तानाशाह की तरह काम कर रही. ऐसी तानाशाही जहां हर कदम पर भ्रष्टाचार करने में संकोच नहीं करते. इनके नेता जेल भी जा रहे है. दिल्ली की जनता अब इन्हें पहचान चुकी है. दिल्ली सरकार शराब और घोटालो से अलग हटकर यमुना जी का कल्याण करे ताकि दिल्ली का कल्याण हो.
उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल लगातार बोलते रहे कि अब आपको यमुना में डुबकी लगावाएंगे, डुबकी तो छोडिए आप यमुना में खड़े भी नहीं हो सकते. मैंने कुछ दिन पहले पत्र भी लिखा कि यमुना को इतना साफ करिए ताकि छठ वाले भी जब सफाई करें तो यमुना साफ हो जाए. ये लोग यमुना को इतना गंदा कर देते हैं कि छठ को प्रतिबंधित करने की नौबत आती है. मैं बार बार कहता हूं आज भी कह रहा हूं सरकार केवट भाव से काम करे, शुद्ध अंताकरण से काम करे जो अब तक उसने नहीं किया है.
जब मनोज तिवारी से पूछा गया कि दिल्ली में बीजेपी नैय्या विधानसभा में कैसे फंस जाती है? इस पर उन्होंने कहा कि दिल्ली में नैय्या फंसती नहीं पार होती है. हमलोग शुद्ध भाव से रामलीला का सपोर्ट करते हैं, वही शुद्धता शासन में होनी चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि हमने 6 चुनाव लड़े 2014 का लोकसभा, 2013 का विधानसभा और तब बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी थी. 2014 में आप (AAP)जीती. हमने 2017 में MCD चुनाव जीता. 2019 का लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की. हमलोग 2020 का चुनाव नहीं जीते. कुल 6 चुनाव में 4 बीजेपी जीती. हम पर लोगों की कृपा है. हमारी एक विधानसभा में नैय्या पार होगी. हम लोग शुद्धता के साथ चल रहे हैं. अगले विधानसभा चुनाव में बीजेपी जीतेगी. पीएम नरेंद्र मोदी रहते बीजेपी को दिल्ली में जीत मिल जाए तो हम 5 साल में दिल्ली को बेहतर बना कर दे सकते हैं. ये मेरा विश्वास है राम जी कृपा करेंगे.
Delhi News: दिल्ली में निर्माण साइट पर एंटी स्मॉग गन लगाने को लेकर बदले नियम, जानें नया रूल