नई दिल्ली: दिल्ली में डेंगू (Dengue) , चिकनगुनिया (Chikungunya)  के बाद अब इस साल मलेरिया (Malaria) ने भी दस्तक दे दी है. गौरतलब है कि दिल्ली में अभी तक डेंगू और चिकनगुनिया ने ही स्वास्थ्य एजेंसियों की चिंता बढ़ाई हुई थी, लेकिन फरवरी के महीने में मलेरिया (Malaria) का भी एक मामला रिकॉर्ड हुआ का है.  वहीं पिछले साल भी फरवरी महीने में ही मलेरिया का एक ही मामला रिकॉर्ड हुआ था.  इससे पहले पिछले 5 सालों में फरवरी के महीने में दो से तीन मलेरिया के मामले रिकॉर्ड हुए थे.

 

फरवरी महीने के अंत तक दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़कर 37 हुए

इसके अलावा फरवरी महीने के अंत तक दिल्ली में डेंगू के मामले बढ़कर 37 हो गए हैं. बता दें कि इस हफ्ते डेंगू के 4 नए मामले रिकॉर्ड हुए हैं जिसमें से एक मामला लापता है. वहीं एक मामला दिल्ली के रोहिणी और 2 शाहदरा साउथ में ट्रेस किए गए हैं. इसके अलावा डेंगू का एक मामला दूसरे राज्यों का भी दिल्ली में ट्रेस किया गया है. हालांकि राहत की खबर यह है कि इस हफ्ते चिकनगुनिया का कोई भी नया मामला रिकॉर्ड नहीं हुआ है . गौरतलब है कि फरवरी के महीने में अब तक चिकनगुनिया के कुल 4 मामले आ चुके हैं लेकिन इस हफ्ते एक भी मामला नहीं आया है.

 

मलेरिया चिकनगुनिया को लेकर क्या कहती है एसडीएमसी की वीकली रिपोर्ट

दक्षिण दिल्ली नगर निगम की ओर से मलेरिया चिकनगुनिया को लेकर जारी की गई वीकली रिपोर्ट के मुताबिक पिछले साल 2021 में दिल्ली में मलेरिया के कुल 167 मामले आए थे और राहत की बात यह थी कि किसी की मरीज की जान नहीं गई थी. इसके अलावा साल 2020 में कुल 228 मामले आये थे, जिसमें से 1 मरीज की जान गयी थी. वहीं इस साल जनवरी के महीने में भी मलेरिया का एक भी मामला नहीं रिकॉर्ड हुआ था, लेकिन फरवरी के महीने में मलेरिया का एक मामला रिकॉर्ड हो चुका है जिसके बाद इस साल मलेरिया ने भी अपना खाता खोल लिया है.


 

19 फरवरी तक 41580 घरों में दवाओं का छिड़काव करवाया गया है

दिल्ली नगर निगम मच्छर जनित बीमारियों के खात्मे के लिए लगातार अलग-अलग इलाकों में दवाओं का छिड़काव भी करवा रही है, साथ ही लोगों को भी जागरूक किया जा रहा है. वहीं  निगम की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इस साल 19 फरवरी तक 41580 घरों में दवाओं का छिड़काव करवाया जा चुका है और 25,74,740 घरों में मच्छर का लार्वा की पहचान के लिए जांच की जा चुकी है. 

 

इनमें 953 घरों में जांच के दौरान मच्छर का लार्वा पाया गया है. वहीं निगम की टीम लगातार अलग-अलग इलाकों में घर-घर जाकर मच्छर के लार्वा की पहचान कर रही है. इतना ही नहीं लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि कहीं पर भी पानी जमा न होने दें, अपने घर के बर्तन, पानी की टंकी, कूलर, गमले आदि को साफ करते रहे. . इसके बाद भी अगर जांच के दौरान किसी भी घर में कहीं पर पानी जमा या गंदगी पाई जाती है, तो निगम की ओर से  सख्त कार्रवाई करते हुए चालान भी काटा जा रहा है. अब तक 1239 घरों में जांच के दौरान चालान काटे जा चुके हैं.