Delhi News: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली एमसीडी का चुनाव भले ही जीत लिया हो लेकिन बीजेपी के तेवर अभी भी ठंडे नहीं हुए हैं. हार के बाद बीजेपी के नेताओं के जिस तरह से बयान सामने आ रहे हैं उससे यह साफ जाहिर हो रहा है कि एमसीडी को संभालना आप के लिए काफी चुनौतीपूर्ण होने वाला है. शुक्रवार को बीजेपी दिल्ली इकाई के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि दिल्ली एमसीडी में आप का मेयर होगा लेकिन बीजेपी एक मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएगी. उन्होंने कहा कि यदि आप किसी भ्रष्टाचार में शामिल होती है तो बीजेपी उसका विरोध करेगी. गुप्ता का बयान इन अटकलों के बीच आया है कि बीजेपी नवनिर्वाचित दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) में मेयर का चुनाव लड़ेगी.


हम मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे


प्रेस कॉन्फ्रेंस में आदेश गुप्ता ने कहा कि हम दिल्ली को भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुकी आप से बचाने के लिए एमसीडी में एक मजबूत विपक्ष की भूमिका अदा करेंगे. इसके अलावा उन्होंने एमसीडी के 104 वार्डों में पार्टी को जिताने में मदद करने के लिए बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया. गौरतलब है कि 7 नवंबर को घोषित हुए दिल्ली नगर निगम के चुनाव परिणामों में आम आदमी पार्टी ने बीजेपी को शिकस्त देते हुए शानदार जीत दर्ज की. एमसीडी के 250 वार्डों में से आप ने 134 वार्डों में जीत दर्ज की, जबकि बीजेपी 104 वार्डों में ही जीत दर्ज कर सकी.  पिछले 15 सालों से एमसीडी पर बीजेपी का ही शासन था.


एमसीडी में AAP के सामने होंगी कई चुनौतियां


पिछले 15 साल के शासन में बीजेपी जो काम नहीं कर पाई अब उन कामों को करना आम आदमी पार्टी के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा. सबसे बड़ी चुनौती दिल्ली में कचरे के पहाड़ों को साफ करने की है, जिनको लेकर बीजेपी कहती रही है कि उन्हें साफ करने की उसके पास कोई तकनीक नहीं और यदि कोई तकनीक है भी तो वह काफी महंगी है. जबकि आम आदमी पार्टी ने अपने वादों में दिल्ली से कचरे के पहाड़ों को साफ करने का भी वादा किया था. अब देखना यह होगा कि आम आदमी पार्टी इन कचरे के पहाड़ों को कैसे हटाती है.


यह भी पढ़ें: Delhi MCD: दिल्ली नगर निगम में कैसे चुने जाते हैं मेयर? यहां पढ़ें पूरी प्रक्रिया