Delhi News: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता और दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) प्रभारी दुर्गेश पाठक ने गुरुवार को बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है. दुर्गेश पाठक ने कहा कि बीजेपी के शासन वाले पूर्वी दिल्ली नगर निगम ने गाजीपुर में बूचड़खाने को चलाने वाली एक फर्म को लाभ पहुंचाने के लिए स्लॉटर शुल्क में बढोतरी की है. इस स्लॉटर शुल्क की दरों में बढोतरी करके बीजेपी ने 450 करोड़ रुपये का घोटाला किया है. एमसीडी में आप की सरकार बनेगी तो इसकी जांच कराई जाएगी.


दुर्गेश पाठक ने कहा बीजेपी नेताओं ने गाजीपुर में बूचड़खाने को चलाने वाली कंपनी के रेट स्टैंडिंग कमेटी में लाये बिना बढ़ा कर 450 करोड़ का फायदा पहुँचाया. इसमें बीजेपी के बड़े नेता को हिस्सा मिला है. बीजेपी स्लॉटर हाउस से से पैसा बनाकर इस कदर अंधी हो गई है कि उसने प्रस्ताव को स्थायी समिति और सदन में लाए बिना ही मंजूरी दे दी.
 
बीजेपी पर आरोप लगाते हुए दुर्गेश पाठक ने कहा एमसीडी नियमों के अनुसार, स्थायी समिति में चर्चा किए बिना इस तरह की कोई दर नहीं बढ़ाई जा सकती है. यदि स्थायी समिति दरों में वृद्धि को मंजूरी देती है तो इसे सदन में चर्चा के लिए लिया जाना चाहिए. हालांकि बीजेपी ने दोनों प्रावधानों को दरकिनार कर दिया और बिना किसी औपचारिक चर्चा के दरों में बढ़ोतरी कर दी. इस प्रस्ताव से इस कंपनी को 450 करोड़ रुपये का फायदा होगा और इसका बोझ दिल्ली की जनता पर पड़ेगा.  


Delhi News: मीट बैन के मुद्दे पर दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग ने तीनों निगमों के मेयर को जारी किया नोटिस, मांगा ये जवाब


दुर्गेश पाठक द्वारा लगाए गए इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा आप नेता विशेष रूप से दुर्गेश पाठक अपने सपनों में भी नगर निगमों को देखते हैं. यही वजह है कि अब निगमों पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाना उनका काम बन गया है. कपूर ने कहा जब निगम ने पैसा बढ़ाया है तो स्वाभाविक है कि उस पैसे का हिसाब नियमानुसार होगा, वह पैसा किसी की जेब में नहीं जाएगा और भविष्य में इससे निगम का राजस्व ही बढ़ेगा.