Delhi New Record: दिल्ली में आज (मंगलवार, 24 जून) को एक बड़ा रिकॉर्ड बनने जा रहा है. दिल्ली की रेखा गुप्ता सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने ऐलान किया है कि सुबह से ही दिल्ली के 3400 गड्ढे एकसाथ भरे जाएंगे. इसको लेकर प्रवेश वर्मा ने कहा, "देश में कभी ऐसा नहीं हुआ. 70 AR, 150 JE, 1000 मजदूर मिलकर यह काम पूरा करेंगे और हमारे विधायक और मैं खुद सुबह से मौके पर जाकर देखूंगा."
मंत्री प्रवेश वर्मा ने कहा, "सारे गड्ढों को पीडब्लूडी स्टैंडर्ड के हिसाब से भरा जाएगा. हमारी जीपीएस इनेबल्ड वैन इनका रियल टाइम ट्रैकिंग करेगी. हमने जनता की शिकायत और इंजीनियर्स के सर्वे के अनुसार, सारे गड्ढों की मैपिंग की है. सारी सड़कों को जोन में बांटा गया है."
15 मिनट में भरता है एक गड्ढासचिवालय के सामने हमने एक सैंपल टेस्ट किया था. वहां पर एक गड्ढा भरा गया था, जिसे भरने में 15 मनिट लगे थे. यानी एक गड्ढा 15 मिनट में भर जाता है. उसके ऊपर से 15 मिनट के बाद एक गाड़ी निकल सकती है. हम इसी तरह की अच्छी क्वॉलिटी से यह काम करने जा रहे हैं. बाद में इनका सर्वे भी कराया जाएगा.
मंत्री ने यह आश्वासन भी दिया है कि सर्वे कर के यह पता लगाया जाएगा कि काम की गुणवत्ता के साथ कोई खिलवाड़ तो नहीं किया गया है. प्रवेश वर्मा ने कहा, "आप भी देख रहे होंगे कि दिल्ली भर में जो सड़कों का काम चल रहा है, उसमें पहले सड़कें उखाड़ी जा रही हैं फिर काम किया जा रहा है. ऐसे में उसकी अच्छी क्वॉलिटी भी आपको दिखाई देगी. इस बार की बारिश में वह सड़क बहेगी नहीं."
यह भी पढ़ें: देवेंद्र यादव ने मानसून की तैयारियों पर किया तंज, दिल्ली की बीजेपी सरकार को निशाने पर लिया