Delhi Weather: दिल्ली और एनसीआर के इलाकों में बुधवार को साढ़े नौ बजे के आस पास हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग ने बताया था कि दिल्ली में नरेला, अलीपुर, द्वारका, दिल्ली कैंट, इंडिया गेट, अक्षरधाम, पालम, सफदरजंग, लोदी रोड, नेहरू स्टेडियम, आईजीआई एयरपोर्ट के आस-पास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं. करावल नगर, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी और एनसीआर में लोनी देहात, हिंडन वायुसेना स्टेशन, गाजियाबाद, हरियाणा में हांसी, महम, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा और यूपी के सहारनपुर, देवबंद, मुजफ्फरनगर, बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर, पिलखुआ, हापुड़, गुलौटी, सिकंदराबाद और बुलंदशहर के आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश हो सकती है.
दिल्ली में कल कैसा रहेगा मौसम?
निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ‘स्काईमेट वेदर’ के अनुसार, अरब सागर में चक्रवात ‘बिपरजॉय’ के प्रभाव से दिल्ली में गुरुवार (15 जून) और शुक्रवार (16 जून) को हल्की बारिश होने के आसार हैं, जिससे दिल्लीवासियों को गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती है.
CM केजरीवाल बोले- 'एक जमाना था जब CBI और ED की इज्जत थी, कहीं रेड मारते थे तो...'
बिपरजॉय की स्थिति?
अरब सागर से उठा चक्रवात ‘बिपारजॉय’ बुधवार को गुजरात के कच्छ क्षेत्र और इससे सटे दक्षिण पाकिस्तान की ओर मुड़ने को तैयार है. इस प्रक्रिया में यह थोड़ा कमजोर हो रहा है, लेकिन इससे अभी भी तूफानी लहरों, तेज हवाओं और भारी बारिश का खतरा बना हुआ है. दक्षिण पूर्वी अरब सागर में छह जून को बनने के बाद से, ‘बिपारजॉय’ लगातार उत्तर की ओर बढ़ते हुए मजबूत हो रहा था और 11 जून को यह अत्यंत प्रचंड चक्रवाती तूफान में तब्दील हो गया था जिसकी हवाओं की रफ्तार 160 किमी प्रति घंटे से अधिक के आंकड़े की तरफ बढ़ रही थी, लेकिन एक दिन बाद इसकी तीव्रता कम हो गई थी. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बिपारजॉय बुधवार को रास्ता बदलने और कच्छ तथा सौराष्ट्र की ओर उत्तर-पूर्वी दिशा में बढ़ने के लिए तैयार है तथा बृहस्पतिवार की शाम यह जखाऊ बंदरगाह के पास से गुजरेगा.