Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जांच एजेंसियों और बीजेपी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि एक जमाना था जब जांच एजेंसियों की इज्जत होती थी लेकिन आज ये सिर्फ बीजेपी का हथियार बनकर रह गई हैं. ट्वीट करते हुए उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी का नाम बदलकर 'बीजेपी सेना' रख देना चाहिए. सीएम ने ये बात ऐसे समय में कही जब तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी को गिरफ्तार कर लिया. सीबीआई और ईडी की जांच में दिल्ली के दो मंत्री मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन जेल में हैं.
सीएम अरविंद कजेरीवाल ने ट्वीट करते हुए कहा, "CBI और ED का नाम बदलकर “बीजेपी सेना” रख देना चाहिए. एक ज़माना था जब इन जांच एजेंसियों की इज़्ज़त थी. ये कहीं रेड मारते थे या किसी को गिरफ़्तार करते थे तो लगता था उस व्यक्ति ने कुछ ग़लत किया होगा. आज ये एजेंसियाँ केवल बीजेपी का राजनीतिक हथियार बनकर रह गयीं हैं."
बता दें कि ईडी ने तमिलनाडु के परिवहन विभाग में नौकरियों के बदले नकदी घोटाले के मामले में राज्य के बिजली और आबकारी मंत्री वी. सेंथिल बालाजी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. बालाजी तमिलनाडु में मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन नीत सरकार में केंद्रीय एजेंसी की इस तरह की कार्रवाई का सामना करने वाले पहले मंत्री हैं. बालाजी 2014-15 में अपराध के समय अन्नाद्रमुक में शामिल थे और उस समय परिवहन मंत्री थे.
इससे पहले मंगलवार को ईडी ने बालाजी के खिलाफ छापेमारी की थी. इस छापेमारी का भी सीएम केजरीवाल सहित कई विपक्षी नेताओं ने विरोध किया था. सीएम केजरीवाल ने बुधवार को अपने एक ट्वीट में कहा था कि बिना किसी रोकटोक के बीजेपी विपक्ष को डराने के लिए केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग जारी रखे हुए है. सीएम ने कहा था कि राजनीतिक प्रतिरोध में अंधी हो चुकी बीजेपी हमारे लोकतंत्र को बहुत नुकसान पहुंचा रही है.
Delhi: केंद्र के अध्यादेश पर CM केजरीवाल बोले- 'दुनिया में पहली बार सचिव को मंत्री का बॉस बना दिया'