Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर इस वक्त भीषण ठंड की चपेट में है. दिल्ली का न्यूनतम तापमान कुछ जगहों पर 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. कुछ इलाकों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस भी रहा. लगातार बढ़ रही शीतलहर और ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भीषण ठंड के प्रकोप की वजह से सड़कों पर भीड़-भाड़ भी कम दिखाई दे रही है. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव आदि का सहारा ले रहे हैं. कहीं घने कोहरे की वजह से ट्रेनें लेट चल रही हैं, तो कुछ फ्लाइट्स के टाइमिंग पर भी इसका असर पड़ा है.


गौरतलब है कि जनवरी के पहले हफ्ते से ही ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ा ही है. मौसम वैज्ञानिकों ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के कारण कल से रात के समय में ठंड का और शीतलहर का प्रभाव कम देखने को मिलेगा. अगले 5 दिनों तक न्यूनतम पारा 4 डिग्री सेल्सियस से बढ़ोतरी की ओर देखा जाएगा, जिसके मुताबिक लोगों को शीतलहर और ठंड से थोड़ी राहत मिलने के आसार हैं. 


बुजुर्गो और बच्चों को भीषड़ ठंड से बचने की दी गई सलाह
फिर 10 जनवरी के आस-पास बढ़ी ठंड को देखा जा सकता है. इसके अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश की भी संभावना बनी हुई है. हेल्थ एक्सपोर्ट ने बुजुर्गो और बच्चों को भीषड़ ठंड से बचने की सलाह दी है. इससे पहले देश की राजधानी दिल्ली में बीती रात न्यूनतम तापमान 1.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिसके चलते मौसम विभाग ने घने कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया. मौसम विभाग के नए नोटिफिकेशन के अनुसार दिल्ली के कई इलाकों में विजिबिलिटी 50 से 200 मीटर तक हो सकती है, जिस कारण लोगों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. 


ये भी पढ़ें- Delhi Crime News: रघुबीर नगर में आग सेंकने को लेकर लड़के की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या, 2 नाबालिग सहित 3 हिरासत में