Delhi Kanjhawala Case: कंझावला कांड, दिल्ली सहित पूरे देश में चर्चा का विषय बना हुआ है. इस केस में रोज नए खुलासे हो रहे हैं. इस केस में अब एक नया खुलासा हुआ है. बताया जा रहा कि मृतिका अंजलि (Anjali) के स्कूटी को 6 महीने पहले भी किसी ने जोरदार टक्कर मारी थी. इस घटना में मृतिका अंजलि बुरी तरह से घायल हो गई थी.


उस सड़क हादसे का अदांजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मृतिका अंजलि सिर फट गया था. वह कई दिनों तक बेहोश रही, सिर फटने के कारण खून ज्यादा गिर गया था. इलाज के लिए वह 15 दिनों से ज्यादा हॉस्पिटल में भर्ती रही. इस हादसे में अंजलि के स्कूटी सामने से टक्कर मारी गई थी. उस समय पुलिस ने बताया था कि टक्कर मारने वाला आरोपी हादसे के बाद मौके से फरार हो गया था.


6 महीने पहने हुआ था ये हादसा
मृतिका अंजलि के बड़ी बहन और मौसी ने उस पुराने हादसे का खुलासा करते हुए बताया था कि लगभग 6 महीने पहले भी एक कार सवार ने, मृतिका अंजलि के स्कूटी को जोरदार सामने से टक्कर मार दी थी. अंजलि की मौसी ने बताया कि यह टक्कर इतनी भीषण थी कि, अंजलि के सिर में जबरदस्त चोटें आई थीं. उन्होंने बताया कि डॉक्टरों ने अंजलि के सिर के ऑपरेशन तक सलाह दी थी. मृतिका के फैमिली ने दिल्ली पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि उस घटना में भी पुलिस के जरिए फोन कर हादसे की जानकारी दी थी और टक्कर मार कर घायल करने वाला मौके से फरार हो गया था.


क्या है कंझावला केस की स्थिति
कंझावला हादसे में कल शाम को दिल्ली पुलिस के सामने केस के सातवें आरोपी आशुतोष खन्ना ने सरेंडर कर दिया है. आरोपी आशुतोष ने शुक्रवार दोपहर ही सुल्तानपुरी थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया था. बाद में पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश किया, जिसके बाद कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है. 


कॉल लोकेशन से पता चला है कि ड्राइवर कोई और था
वहीं मीडिया में छपी खबरों के मुताबिक, पुलिस ने मृतिक अंजलि की दोस्त निधि की केस में भूमिका को लेकर क्लीन चिट नहीं दी है. निधि से पुलिस केस को लेकर लगातार पूछताछ कर रही है. उसे इस केस में चश्मदीद बताया जा रहा है. इस केस में बीते दिनों एक और खुलासा हुआ था, जिसके मुताबिक घटना में इस्तेमाल गाड़ी को आरोपी दीपक नहीं चला रहा था कार अमित चला रहा था.


बताया गया कि आरोपी अमित के पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं था इसलिए उसने आरोपी को बचाने के लिए पुलिस के सामने ये बयान दिया था. पुलिस ने दीपक के कॉल लोकेशन और पड़ोसी के बयान के आधार पर इस बात की पुष्टि भी की है.


यह भी पढ़ें:- Delhi Weather Today: दिल्ली को खतरनाक 'कोल्ड वेव अटैक' से आखिर कब मिलेगी राहत, जानिए क्या कहते हैं मौसम वैज्ञानिक