Delhi NCR Weather News: देश की राजधानी दिल्ली में ठंड का प्रकोप अभी भी जारी है. इस समय भयंकर कोहरा नजर आ रहा है. दिल्ली एनसीआर में सुबह कोहरा और गहराने की आशंका है. विजिबिलिटी कम है इसलिए लोगों की परेशानी बढ़ने वाली है. दिन में तेज हवाएं और बारिश के भी आसार हैं. वहीं, मंगलवार को सुबह के समय घने कोहरे के कारण दिनभर ठंड महसूस हुई. दिन में पारा भी सामान्य से एक डिग्री नीचे रहा.


मौसम विभाग के अनुसार, 33 साल पहले के रिकॉर्ड में ये तीसरी बार है जब जनवरी में अधिकतम औसत तापमान 18 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 8.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को दिल्ली का जाफरपुर इलाका सबसे ठंडा रहा. यहां का अधिकतम तापमान सबसे कम 13.7 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं, गुरुवार के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने पांच फरवरी तक कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया है. एक और तीन फरवरी को हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं. दिल्लीवासियों को आने वाले दिनों में घने कोहरे से राहत मिल सकती है लेकिन इस दौरान ठंड का असर कम नहीं होगा. न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा वहीं अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस पर ही टिका रहेगा.










आज हो सकती है हल्की बारिश


मौसम विभाग के मुताबिक, आज 31 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी में हल्की बारिश हो सकती है. वहीं, एक फरवरी तक सामान्य रूप से आसमान में बादल छाये रह सकते हैं . आज शहर में मध्यम कोहरा छाया रह सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान न्यूनतम तापमान सात से नौ डिग्री के बीच रहने की संभावना है. जबकि अधिकतम तापमान 22 से 23 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है. 


ये भी पढ़ें-


लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली में हलचल, BJP में शामिल हुए आप, BSP और कांग्रेस के नेता