Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में गुलाबी ठंड ने दस्तक दे दी है. सुबह और शाम ठंड लोगों को ठिठुराने भी लगी है. वहीं भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक सोमवार को भी ठंड और हल्की धुंध छाई हुई है. हालांकि दिन भर मौसम साफ रहेगा. इस दौरान मैक्सिमम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस और मिनिमम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.


वहीं मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम में उतार-चढ़ाव बना रहेगा और पूरे हफ्ते आसमान साफ रहेगा. इस दौरान दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में बारिश की कोई संभावना नहीं है. हालांकि हवा की रफ्तार की दिशा उत्तर पश्चिमी होने के कारण दिवाली के समय दिल्ली-एनसीआर का AIQ बहुत खराब कैटेगरी में रहने की संभावना है.


दिल्ली की ओवर ऑल एयर क्वालिटी आज 'बहुत खराब’


केंद्र द्वारा संचालित वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान और अनुसंधान प्रणाली (SAFAR) के 302 के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के अनुसार दिल्ली की ओवर ऑल एयर क्वालिटी सोमवार को 'बहुत खराब’ कैटेगरी में रिकॉर्ड की गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने भी रविवार को भविष्यवाणी की थी कि राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता 1-2 नवंबर को बहुत खराब श्रेणी के निचले छोर पर रहने की संभावना है.
5 से 6 नवंबर को दिल्ली की एयर क्वालिटी काफी खराब रहने की संभावना


हवा की गुणवत्ता 4 नवंबर तक बहुत खराब कैटेगरी के निचले छोर पर रहने की संभावना है और फिर 5-6 नवंबर को काफी खराब होने की संभावना है. सरकारी एजेंसियों के अनुसार, 0-5 की सीमा के भीतर एक AQI को 'अच्छा', 51-100 को 'संतोषजनक', 101-200 को 'मध्यम', 201-300 को 'खराब' और 301-400 को ' बहुत खराब' और 401-500 को 'गंभीर' माना जाता है.


ये भी पढ़ें


Air Pollution in Delhi-NCR: दिल्ली एनसीआर में तेज हवाओं की वजह से प्रदूषण में आई कमी, कम हो रहा पराली का असर


UP: सरकार ने एनसीआर और अन्य शहरों में दिवाली पर पटाखों की बिक्री और उपयोग पर लगाया प्रतिबंध, गाइडलाइन्स जारी