Delhi-NCR Weather and Pollution Report Today 20 May: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में शुक्रवार से भीषण गर्मी और 'लू' के प्रकोप से राहत मिलने वाली है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार शुक्रवार से बुधवार तक दिल्ली में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे. इस दौरान 22 से 24 के बीच आंधी और गरज के साथ बारिश भी हो सकती है. वहीं एनसीआर में 21 से 24 मई के दौरान आसमान में आंशिक बादल दिख सकते हैं और हल्की बूंदा-बांदी हो सकती है.


मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की वजह से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में ये बदलाव हो रहा है और इस दौरान तापामान में गिरावट दर्ज होगी. इससे पहले गुरुवार को आसमान साफ रहने और तीखी धूप रहने के चलते अधिकतम तापमान में इजाफा हुआ. दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.


दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को कैसा रहेगा मौसम?



  • दिल्ली में गुरुवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से 1 ज्यादा 27.5 और अधिकतम तापमान सामान्य से 3 ज्यादा 43.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

  • हवा में नमी का स्तर 22 से 56 प्रतिशत तक रहा.

  • दिल्ली में शुक्रवार को अधिकतम तापमान 44 और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और गरज के साथ बिजली चमकने का अनुमान है.

  • नोएडा में अधिकतम तापमान 44.2 और न्यूनतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा.

  • गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 46 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान साफ रहेगा.




दिल्ली-एनसीआर में चल रही है 'खराब' हवा


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार शुक्रवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'खराब' श्रेणी में 250 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा में एक्यूआई 245, जबकि गुरुग्राम में 226 रिकॉर्ड हुआ है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


ये भी पढ़ें-


Delhi News: दिल्ली हाईकोर्ट ने उमर खालिद की जमानत याचिका दूसरी बेंच को भेजी


Delhi News: LHMC के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने वापस ली हड़ताल, क्या है पूरा मामला?