Delhi-NCR Weather Report Today 17 August 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) बुधवार से बारिश की गतिविधियों में कमी आने की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार दिल्ली में बुधवार को आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश का कोई अनुमान नहीं जताया गया है. इस दौरान अधिकतम तापमान जो मंगलवार को 33.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, उसमें बढ़ोतरी होगी. मौसम विभाग के मुताबिक बुधवार को अधिकतम तापमान 35 डिग्री तक पहुंच सकता है. 


मौसम विभाग ने 18 और 19 अगस्त को भी दिल्ली में बारिश की संभावना नहीं जताई है, हालांकि इस दौरान आसमान में आंशिक रूप से बादल दिखेंगे. वहीं तापमान में 1 डिग्री की और बढ़ोतरी होगी. इससे उमस भरी गर्मी का प्रकोप बढ़ेगा. इसके अलावा 20 अगस्त को दिल्ली में हल्की बारिश की पूर्वानुमान है और तापमान में भी गिरावट का अनुमान है. दूसरी तरफ नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम कमोबेश इसी तरह का रहेगा. इससे पहले दिल्ली में मंगलवार को शाम में बारिश हुई, जिससे उसम भरी गर्मी से राहत मिली और मौसम सुहाना हो गया. 



दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में बुधवार को कैसा रहेगा मौसम?



  • दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान सामान्य के आस-पास 27 और अधिकतम तापमान सामान्य से 1 कम 33.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

  • हवा में नमी का स्तर 74 से 92 प्रतिशत रहा.

  • दिल्ली में बुधवार को अधिकतम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे.

  • नोएडा में अधिकतम तापमान 36.8 और न्यूनतम तापमान 28.4 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा.

  • गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 32 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. बादल छाए रहेंगे और एक या दो बार बारिश या गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.



ये भी पढ़ें- Covid 19 Cases In Delhi: दिल्ली में कोरोना के 917 नए केस, पॉजिटिविटी रेट 19 फीसदी के पार



दिल्ली-एनसीआर में 'वायु प्रदूषण' से राहत जारी


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार बुधवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'संतोषजनक' श्रेणी में 60 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा  में 'अच्छा' श्रेणी में 43 और  गुरुग्राम में भी 'अच्छा' श्रेणी में 42 रिकॉर्ड किया गया है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


ये भी पढ़ें- Mother Dairy Milk Price Hike: मदर डेयरी ने बढ़ाए दाम, कल से दिल्ली-NCR में एक लीटर दूध कितने का मिलेगा?