Delhi-NCR Weather Report Today 04 September 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में शनिवार को तेज धूप निकली, जिसकी वजह से गर्मी का सितम बढ़ गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला (Safdarjung Observatory) में अधिकतम तापमान सामान्य से दो ज्यादा 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ. वहीं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 39.5, पीतमपुरा में 39.1 और  रिज में 38 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. 


मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में एक बार फिर से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और अगले कुछ दिनों तक आसमान में बादल छाए रहने के साथ हल्की बारिश होने का अनुमान है. मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि अगले कुछ दिनों में मानसूनी गर्त उत्तर भारत की ओर बढ़ेगी. ऐसे में उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश के आसार हैं. इस बीच मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 24 घंटे में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे. दिन में सूरज और बादलों के बीच लुकाछिपी का खेल चलेगा. शाम से रात तक हल्की बारिश के आसार हैं. दूसरी तरफ नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम कमोबेश दिल्ली जैसा ही रहेगा.  



दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में रविवार को कैसा रहेगा मौसम?



  • दिल्ली में शनिवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से एक ज्यादा 26.8 डिग्री और अधिकतम तापमान सामान्य से 2 ज्यादा 36.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

  • हवा में नमी का स्तर 40 से 53 प्रतिशत रहा.

  • दिल्ली में रविवार को अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और शाम या रात में बहुत हल्की बारिश या बूंदा-बांदी होने की संभावना है.

  • नोएडा में अधिकतम तापमान 37.1 और न्यूनतम तापमान 30.6 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. मौसम साफ रहेगा.

  • गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 37 और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. यहां हल्के बादल छाए रहेंगे.



ये भी पढ़ें- Delhi News: दिल्ली से मेरठ जाने वालों के लिये अच्छी खबर, रैपिड रेल स्टेशन पर मिलेगी ई वाहनों के चार्जिंग की सुविधा



जानिए कितना है दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण ?


केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार रविवार की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 'संतोषजनक' श्रेणी में 65 दर्ज हुआ है. वहीं नोएडा  में भी 'संतोषजनक' श्रेणी में 91, जबकि  गुरुग्राम में 'मध्यम' श्रेणी में 108 रिकॉर्ड किया गया है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


ये भी पढ़ें- Delhi Government School: दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 60 प्रतिशत हाजिरी जरूरी, वरना नहीं दे पाएंगे परीक्षा, जानें- नया आदेश