Delhi-NCR Pollution and Weather Update 12 December 2022: दिल्ली-एनसीआर (Delhi-NCR) में सर्दी और वायु प्रदूषण (Air Pollution) के प्रकोप में कमी आई है. दिल्ली-एनसीआर में कई दिनों के बाद ज्यादातर हिस्सों में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) में गिरावट दर्ज की गई है. एक्यूआई 'बहुत खराब' से 'खराब' श्रेणी में पहुंच गया है. ऐसे में दिल्ली के लोगों को वायु प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार दिल्ली के आईटीओ (ITO) में सोमवार की सुबह एक्यूआई 'खराब' श्रेणी में 233 दर्ज हुआ है.


दिल्ली के पटपड़गंज में एक्यूआई खराब श्रेणी में 268, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 271, सोनिया विहार में 274, विवेक विहार में 280, नरेला में 247 और जहांगीरपुरी में 283 रिकॉर्ड किया गया है. हालांकि, आनंद विहार में एक्यूआई बहुत खराब श्रेणी में 302 दर्ज हुआ है. दूसरी तरफ नोएडा में एक्यूआई खराब श्रेणी में 240, गाजियाबाद में 220 और फरीदाबाद में 232 रिकॉर्ड हुआ है. वहीं गुरुग्राम में मध्यम श्रेणी में 140 दर्ज हुआ है. आपको बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच 'अच्छा', 51 और 100 के बीच 'संतोषजनक', 101 और 200 के बीच 'मध्यम', 201 और 300 के बीच 'खराब', 301 और 400 के बीच 'बहुत खराब' और 401 और 500 के बीच 'गंभीर' श्रेणी में माना जाता है.


रविवार को 28.4 डिग्री दर्ज हुआ अधिकतम तापमान
इसके अलावा सर्दी की बात करें तो दिल्ली-एनसीआर के लोगों से इसके सितम से भी अभी राहत मिली हुई है. दिन में धूप निकलने की वजह सर्दी का असर अभी नहीं बढ़ा है. वहीं तापमान में बढ़ोतरी हुई है. दिसंबर का मध्य लगभग आ चुका है, लेकिन अभी भी रविवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा 28.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. पीतमपुरा में अधिकतम तापमान 29.4 और सीडब्ल्यूजी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 28.2 सेल्सियस रहा. न्यूनतम तापमान सामान्य के बराबर 8.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. हवा में नमी का स्तर 59 से 88 प्रतिशत रहा.


इस दिन से घटेगा दिल्ली का पारा
मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है. सुबह में धुंध और दिन में मौसम साफ होने के साथ धूप निकलने की भी संभावना है. नोएडा और गुरुग्राम में भी मौसम कमोबेश दिल्ली के जैसा ही रहने वाला है. मौसम विभाग ने 16 दिसंबर तक दिल्ली में न्यूनतम तापमान के 6 डिग्री और अधिकतम तापमान के 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया है. 


दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम में सोमवार को कैसा रहेगा मौसम?



  • सोमवार को दिल्ली में अधिकतम तापमान 28 और न्यूनतम तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह में हल्का कोहरा या धुंध और दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है.

  • नोएडा में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. यहां भी सुबह में कोहरा या धुंध के बाद में दिन में आसमान साफ रहने की संभावना है.

  • गुरुग्राम में अधिकतम तापमान 25 और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. गुरुग्राम में भी मौसम साफ रहने का अनुमान है.


ये भी पढ़ें- Delhi MCD News: दिल्ली MCD में मेयर चुनाव की तैयारियां तेज, जानें- कब तक हो सकता है चुनाव, AAP को सता रहा है कौन सा डर