Delhi-NCR Rain News:  दिल्ली-एनसीआर बुधवार दोपहर बाद मौसम सुहाना हो गया. गर्मी से झुलस रही दिल्ली एनसीआर को झमाझम बारिश से राहत मिली और तापमान में गिरावट दर्ज की गई. बीते कुछ दिनों से इलाके में गर्मी के चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. अनुमान है कि बुधवार को हुई बारिश के बाद राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में मानसून एक्टिव हो जाएगा. बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों में जहां जलभराव की समस्या हुई तो वहीं ट्रैफिक की रफ्तार भी धीमी हो गई.


मौसम विज्ञान विभाग ने दिल्ली में बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताते हुए ‘येलो अलर्ट’ जारी किया था. विभाग के अनुसार, शहर में अगले तीन दिन तक आमतौर पर बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश होने या गरज के साथ छींटे पड़ने के आसार हैं. राष्ट्रीय राजधानी में बुधवार को सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री अधिक 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. अधिकतम तापमान के 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.


बारिश से आम लोगों के साथ-साथ किसानों को भी राहत मिली है. NCR के ग्रामीण क्षेत्रों में धान की रोपाई के लिए लगातार बोरिंग और पंपिंग सेट का इस्तेमाल कर रहे किसानों ने इस बारिश से राहत की सांस ली.


जुलाई में अभी तक 165.1 मिमी बारिश दर्ज
राष्ट्रीय राजधानी में जून के अपेक्षाकृत शुष्क रहने के बाद, जुलाई में अभी तक 165.1 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि जुलाई में सामान्य तौर पर 126.9 मिमी बारिश होती है.


आईएमडी मौसम की चेतावनियों के लिए चार रंग के अलर्ट जारी करता है. ये अलर्ट क्रमश: ‘ग्रीन अलर्ट’ (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), ‘येलो अलर्ट’ (स्थिति पर नजर रखें), ‘ऑरेंज अलर्ट’ (स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहें) और ‘रेड अलर्ट’ (स्थिति से निपटने लिए कदम उठाएं) हैं.


यह भी पढ़ें:


Lucknow Weather Update: आज लखनऊ में हुई जोरदार बारिश, लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत


Faridabad: एयरलाइंस में नौकरी दिलाने के नाम पर 335 को ठगने वाले गिरोह का भंडाफोड़, लाखों रुपए बरामद