Five Accused Arrested In Cyber Fraud Case:  प्रतिष्ठित एयरलाइंस एयर एशिया में नौकरी दिलवाने के नाम पर देशभर में ठगी की 335 वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का फरीदाबाद पुलिस की टीम ने पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से एक लैपटॉप, एक कंप्यूटर, एक मोबाइल फोन, चेक बुक तथा 3 लाख 97 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं. साइबर थाना एनआईटी प्रभारी इंस्पेक्टर बंसत कुमार ने सोमवार को बताया कि इस मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी बाकी है, जिनकी तलाश की जा रही है. आरोपियों में मुतीब अहमद, मोहम्मद फैयाज, ललित, मोहम्मद फईम तथा शहबाज अहमद उर्फ गोलू का नाम शामिल है.

पीड़ित सुभाष से ठगे 6 लाख, आरोपी की शिकायत पर शुरू हुई जांचआरोपी मोहम्मद फहीम तथा शहबाज अहमद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, वहीं बाकी तीन आरोपी दिल्ली में रह रहे थे. दरअसल 24 जून 2022 को साइबर पुलिस थाना एनआईटी में धोखाधड़ी की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था, जिसमें पीड़ित सुभाष ने बताया कि आरोपियों ने उसे छह लाख 80 हजार रुपये की धोखाधड़ी की. पीडि़त की शिकायत के आधार पर थाने में मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू की गई. साइबर थाना की टीम ने तकनीकी के माध्यम से मामले में शामिल पांच आरोपियों को उत्तर प्रदेश-दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) से गिरफ्तार कर लिया.

अब तक 335 वारदातों को दिया अंजामइस मामले में सबसे पहले आरोपी मुतीब तथा फैयाज को दिनांक 27 जून को दिल्ली के शाहदरा में स्थित एक कॉल सेंटर से गिरफ्तार करके आठ दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया, जिसके पश्चात आरोपियों की निशानदेही पर तीन जुलाई को आरोपी फईम तथा शहबाज को गिरफ्तार करके सात दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया तथा अंतिम आरोपी ललित को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों द्वारा बरामद किए गए मोबाइल की पड़ताल करने पर पता चला कि आरोपी देशभर में साइबर ठगी की 335 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं, जिसमें उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 118, राजस्थान में 33, तेलंगाना में 33, गुजरात में 27, दिल्ली में 24 तथा केरला की 19 मुख्य वारदातें शामिल हैं.

यह भी पढ़ें:

Heat Index Delhi: दिल्ली में लू से ज्यादा उमस कर रही परेशान, 6 साल बाद हीट इंडेक्स उच्चतम स्तर पर

Delhi University: इन सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में खाली पड़े हैं फैकल्टी के कई पद, दिल्ली यूनिवर्सिटी लिस्ट में सबसे आगे